झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान

झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉग की एक नई पोस्ट में आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे 

साथ ही झंडू पंचारिष्ट की क्या उपयोग होते हैं और झंडू पंचारिष्ट किस प्रकार हमारे शरीर में काम करता है और उसके उपयोग करने से हमें किस प्रकार लाभ मिलता है? किन लोगों को इसका उपयोग करना चाहिए? और किन लोगों को झंडू पंचारिष्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए? 

इन सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि केवल एक आर्टिकल पढ़ने से आपको इससे संबंधित हर एक प्रश्न का हल मिल जाए  

यदि आपको इससे संबंधित किसी अन्य प्रश्न का हाल जानना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी के साथ उसके बाद हम इसके फायदे और नुकसान और आगे के चीजों के बारे में जानेंगे 


झंडू पंचारिष्ट के बारे में जानकारी | झंडू पंचारिष्ट के बारे में बताएं

झंडू पंचारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जो बिना डॉक्टर के परिचय के हमें किसी सामान्य मेडिकल स्टोर पर मिल सकती है यह  मुख्य रूप से हमारे पाचन तंत्र को सक्रिय और मजबूत बनाने का कार्य करता है  

पाचन तंत्र संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य करता है परंतु झंडू पंचारिष्ट के सिर्फ यही कार्य नहीं है इसके भी और भी अधिकार हैं जो हम इसके फायदे और नुकसान के बारे में आगे पढ़ेंगे 

इस झंडू पंचारिष्ट को बहुत सारे तत्वों से मिलकर बनाया जाता है जैसे-अश्वगंधा, दारुहल्दी, लौंग, लोधरा, शतावरी, त्रिफला आदि इन सभी का मिश्रण हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करता है 

झंडू पंचारिष्ट की खुराक के बारे में बात करें तो यह मनुष्य के उम्र जेंडर और स्थिति के ऊपर निर्भर करता है इससे अधिक जानकारी हम नीचे आर्टिकल में इसके खुराक वाली क्षेत्र में दे देंगे और साथ ही इसके साइड इफेक्ट भी वहीं पर मेंशन होंगे 

आईए जान लेते हैं इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं


झंडू पंचारिष्ट के फायदे और नुकसान | झंडू पंचारिष्ट के फायदे

झंडू पंचारिष्ट के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं जो एक आर्टिकल में मेंशन करना संभव नहीं है परंतु हम इसमें से कुछ प्रमुख ऐसे फायदे के बारे में बता दे रहे हैं जो मुख्य रूप से झंडू पंचारिष्ट के उपयोग करने से हमें मिलते हैं 

मुख्य फायदे 

  • पाचन तंत्र के रोग दूर हो जाते हैं 

अन्य लाभ 

  • बदहजमी कम करता है 
  • इम्युनिटी बढ़ाता है 
  • पेट की गैस को कम करता है 

यदि आपको इनमें से किसी प्रकार की समस्या है तो एक बार चिकित्सक से परामर्श करके आप झंडू पंचारिष्ट का सेवन कर सकते हैं या आपके लिए फायदेमंद हो सकता है आईए जानते हैं कि इसका क्या खुराक होता है


झंडू पंचारिष्ट सेवन करने की विधि | झंडू पंचारिष्ट कब लेना चाहिए


बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है की झंडू पंचारिष्ट कब लेना चाहिए? और हमें झंडू पंचारिष्ट कैसे लेना चाहिए? या झंडू पंचारिष्ट के सेवन करने की विधि क्या है लिए जान लेते हैं इसके क्या विधि हो सकते हैं? 

वैसे तो किसी भी बीमारी याद दवाई को सेवन करने की विधि मनुष्य के उम्र जेंडर और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग होती है 

अर्थात हर एक व्यक्ति के लिए समान खुराक नहीं हो सकता है इसलिए हमें कोशिश यह करनी चाहिए कि हम अपने पास के चिकित्सक से परामर्श करें और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताएं ताकि वह हमारी स्थिति को बेहतर तरीके से समझ के उसी हिसाब से दवा दे सके 

आमतौर पर इस सिरप का सेवन हम इस प्रकार करते हैं कि यह वयस्क हो या बुजुर्ग इन दोनों के लिए यह अप्लाई होता है कि खाना खाने से पहले या बाद में गर्म पानी के साथ दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करना है और अधिकतम मात्रा 30ml होना चाहिए इससे अधिक नहीं

और इस दवा की अवधि लगभग 2 महीने तक होती है 


झंडू पंचारिष्ट के साइड इफेक्ट | झंडू पंचारिष्ट के नुकसान

चिकित्सा जगत में या हमारी शुद्ध के अनुसार यह पता चला है कि जो झंडू पंचारिष्ट एक आयुर्वेदिक दवा है जो बिना डॉक्टर के परिचय के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकती है 

इसलिए यह आमतौर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है अर्थात इसका इस्तेमाल करने से बहुत कम लोगों को इसका साइड इफेक्ट देखने को मिलता है इसलिए हम यह कह सकते हैं की झंडू पंचारिष्ट के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं 

परंतु यदि आपको इसकी इस्तेमाल करने से किसी भी प्रकार के शारीरिक दुष्प्रभाव या परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहतर नहीं है तो इसको तुरंत बंद कर दे और अपने चिकित्सक के पास जाकर अपनी स्थिति के बारे में उन्हें बताएं ताकि वह आपकी स्थिति के अनुसार बेहतर दवा देने का और उसका खुराक बताने का प्रयास कर सके 


झंडू पंचारिष्ट से संबंधित कुछ चेतावनिया

1 इसको किसी प्रकार के धूम्रपान वाले सामग्रियों के साथ ना ले और ना ही इसका इस्तेमाल शराब के साथ करें या हमारे शरीर को हानि पहुंचा सकता है 

2 गर्भवती महिला या स्तनपान करने वाली महिला को इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श कर लेना आवश्यक होगा 

3 यदि आपको पेट से संबंधित किसी अन्य प्रकार की समस्या है और उसकी दवा अभी चल रही है या भूतपूर्व कोई दवा चली है तो ऐसी स्थिति में इसे लेने से पहले सदैव डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए 

4 झंडू पंचारिष्ट को लेने से पहले इसके लेवल को आवश्यक पढ़ें 

5 झंडू पंचारिष्ट को सामान्य कमरे के ताप पर रखना चाहिए ना तो ज्यादा गम वाली जगह रखना चाहिए और ना ही ज्यादा ठंडी वाली जगह रखना चाहिए 

साथ ही इस घर के छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के बहुत से दूर रखना चाहिए 

6 यदि आपको इसमें उपस्थित इंग्रेडिएंट्स में से किसी से भी एलर्जी है तो ऐसी स्थिति में आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए 

7 झंडू पंचारिष्ट वयस्क या बुजुर्ग के लिए बेहतर माना जाता है इसलिए इसे बच्चों को ना दे 


Disclaimer 

इस लेख में लिखी गई सभी बातें केवल जानकारी के उद्देश्य से आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कृपया कर किसी प्रकार के प्रोडक्ट या सिरप या दवा का इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श कर ले और उनके अनुमति के अनुसार ही इस्तेमाल करें अन्यथा इसके किसी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

यहाँ भी पढ़े 

nixocid syrup uses in hindi

sur zole cream uses in hindi

Amycordial syrup uses in hindi

मेलाज क्रीम से क्या फायदा होता है?



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने