5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए क्या करें

5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉग की एक नई पोस्ट में आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम आपके द्वारा लिए गए एक सवाल 5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे क्या करना होगा 

उसके बारे में हम संपूर्ण आर्टिकल लेकर आए हैं और इसमें हम एक दो नहीं पांच नहीं बल्कि 15 ऐसे तरीके बताएंगे जो करने से हमारे आंख के नीचे जो डार्क सर्कल्स या काले घेरे होते हैं उसे छुटकारा हमें 5 मिनट के भीतर मिल जाएगा

अब चुकी 5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे क्या किया जाता है। इसके बारे में हम नीचे आर्टिकल में प्रस्तुत करेंगे आप चाहे तो इन सभी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं यह इनमें से कुछ मुख्य प्रक्रिया को  फॉलो कर सकते हैं जो आपको पसंद आए यह सभी आपके लिए फायदेमंद होते हैं और इससे आपके आगे के नीचे डार्क सर्कल्स या काले घेरे दूर हो जाते हैं


1 ठंडी टी बैग का इस्तेमाल करें 

देखिए टी बैक केवल चाय बनाने के लिए नहीं बल्कि यह हमारे शरीर में बहुत सारे कार्य को करने के लिए महत्वपूर्ण होता है ब्लैक टीवी बैक या ग्रीन टी बैग को फ्रिज में रखें और उसे ठंडा होने के जब ठंडा हो जाए तो इसे अपने आंखों पर लगे इससे हमारी आंखों में सूजन की समस्या दूर होती है और डार्क सर्कल्स भी कम होती है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं


2 खीरे के टुकड़े 

गोलाकार खरे को स्लाइस में काट दे और उसे दो भाग में कर दे और दो गोलाकार खरे के टुकड़े को फ्रिज में रखते और इसे ठंडा करने दे यदि वह ठंडा हो गया हो तब वह अपनी आंखों पर लगे और 5 मिनट या 10 मिनट तक छोड़ दे इसे करने से हमें डार्क सर्कल्स या काले घेरे से जल्दी छुटकारा मिल जाता है 


3 ठंडा चम्मच 

कई बार बिना पैसे या बिना किसी अन्य पदार्थों को खर्च किए भी हम अपना ट्रीटमेंट कर सकते हैं ऐसे ही प्रणाली में एक विधि आता है ठंडी चम्मच का दो चम्मच ले उसे फ्रिज में रखे और ठंडा हो जाने दे ठंडा हो जाने के बाद इसे अपने आंखों पर लगाए 

जिससे आपको दो प्रकार के फायदे होंगे या तो आंख के सूजन को काम करता है और दूसरा यह हमारे डार्क सर्कल्स यानी काले घेरे को भी कम करने में मदद करता हैं 


4 एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

एलोवेरा जेल को शुद्ध रूप ले अर्थात पौधों से कटकर एलोवेरा जेल को निकले और इसे अपने आंखों पर और आंखों के नीचे जहां डार्क सर्कल्स होते हैं वहां पर लगे ऐसे करने से डार्क सर्कल्स में काफी ज्यादा कमियां रहती हैं जिसे हमारे त्वचा निखरी हुई दिखाई देती है इसके अलावा यह हमारे शरीर में सूजन को भी काम करने में मदद करता है 

तथा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल शरीर में नमी बनाए रखने के लिए भी किया जाता है इससे हमारी आंखों को ठंडा और आराम महसूस होता है 


5 गुलाब जल 

गुलाब जल का भी इस्तेमाल हम अपने डार्क सर्कल्स हटाने के लिए कर सकते हैं गुलाब जल को कॉटन के द्वारा अवशोषित करें और इसे अपने आंखों पर लगे इससे हमारे आंखों की सूजन और आंखों के नीचे का डार्क सर्कल्स कम होने का चांस अधिक हो जाता है 


6 बादाम तेल 

बादाम तेल एक महत्वपूर्ण विटामिन के स्रोत है जो कि विटामिन ए है और विटामिन A से हमारी त्वचा में नमी बनी रहती है और विटामिन ई का हमारे शरीर में भरपूर मात्रा होने से हमारे शरीर की त्वचा चमकते और धमकाती दिखाई देती है इसके अलावा त्वचा में एक समान रंग बनाने में भी काम आता है 


7 आलू 

आलू भी हमारी त्वचा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आलू कुकर विकास करते और उसका रस निकले और उसका रस को अपने आंखों और आंखों के नीचे लगे इस डार्क सर्कल्स में तो छुटकारा मिलेगा ही इसके अलावा यह हमारी त्वचा की टोन को नियंत्रित करता है 


8 टमाटर का रस 

टमाटर का रस अपनी त्वचा पर लगाने पर यह एक एजेंट की तरह कार्य करता है और इसके द्वारा हमारे आंखों को नमी प्रदान होती है तथा आराम मिलता है इसके अलावा यह हमारे डार्क सर्कल्स को भी हटाने में मदद करता है 


9 दूध और शहद 

दूध का इस्तेमाल बहुत सारे लोग अपनी त्वचा को रंगत को एक समान बनाने के लिए करते हैं क्योंकि यह हमारी त्वचा हल्का और एक समान टोन बनाने का कार्य करता है इसके अलावा शहद मैं एक एंटीबैक्टीरियल अच्छा होता है जो हमारी त्वचा की क्वालिटी को और निखार देता है 


10 नारियल तेल 

नारियल तेल को अपने आंखों के नीचे लगाने से यह हमारी त्वचा क्यों मॉइश्चराइजर रखता है और इसके अलावा हमारे डार्क सर्कल्स को भी काम करने में मदद करता है नारियल तेल को रात को सोते समय आंखों पर लगाकर सो जाना चाहिए या सुबह के समय नारियल तेल को अपनी आंखों पर लगाना चाहिए 


11 बर्फ का उपयोग 

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए काफी सारे लोग बर्फ का उपयोग भी करते हैं बर्फ को अपने आंखों पर लगाने से तो सबसे पहले हमारी आंखों को ठंडक महसूस होगी और इसके अलावा इससे हमारी आंखों को आराम महसूस होता है तथा बर्फ के टुकड़ों को आंखों से लगाने से रक्त संचरण बढ़ता है जिससे हमारी आंखों की सूजन कम होती है और डार्क सर्कल्स में भी कमी दिखाई देती है 


12 अंडे का सफेद भाग 

अंडे का सफेद भाग को अच्छी तरीके से मिक्स कर ले और इसे अपनी त्वचा पर 5 मिनट तक लगे उसके बाद अपनी त्वचा को धूल इसे हमारी त्वचा को आराम महसूस होता है और हमारी त्वचा ड्राई नहीं रहती है नमी युक्त रहती है और डार्क सर्कल्स हटाने में भी इसका योगदान होता है 


13 गाजर का रस 

गाजर को अच्छी तरीके से मिक्स कर ले और इस रस के रूप में निकाल दे गाजर के रस में विटामिन ए होता है जो हमारी त्वचा को मॉइश्चराइजर रखता है इसके अलावा यह हमारे डार्क सर्कल्स को भी काम करने में मदद करता है 

यदि आप 5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं तो यह सबसे किफायती और बढ़िया उपाय है 


14 संतरे का रस और ग्लिसरीन 

जैसा कि हम जानते हैं कि संतरे खट्टे पदार्थ होते हैं  और खट्टे पदार्थों में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है  जो हमारी त्वचा के लिए सबसे महत्वपूर्ण विटामिन होता है  क्या हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज बनता है  नमी युक्त रखता है तथा त्वचा में इनर ग्लो लाने में मदद करता है  इसके अलावा त्वचा को एक समान ढूंढने में रखने में भी इसका योगदान होता है  

और इन सभी की वजह से यह हमारे डार्क सर्कल्स को भी काम करने में मदद करता है  


15 मुल्तानी मिट्टी 

मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कई लोग अपनी त्वचा के रंगत को बनाए रखने में करते हैं मुल्तानी मिट्टी का कार्य हमारी त्वचा की गंदगी को निकालना तथा हमारी त्वचा में खराब ओली पदार्थों को निकालना होता है  जैसे हमारी त्वचा मॉइश्चराइज और चमकती धमकाती दिखाई देती है  तथा यह हमारे शरीर की त्वचा को एक समान रंगत बनाएं रखने में भी मदद करता है 


निष्कर्ष 

यदि आपके मन में अभी भी यह सवाल है कि 5 मिनट में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे क्या करना चाहिए  तो इस आर्टिकल में हम 15 ऐसे उपाय बताएं हैं  जिससे अपने काले सर्कल्स या डार्क सर्कल्स को दूर कर सकते हैं  इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिसके द्वारा हम डार्कसर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं  इसके अलावा कई सारे ऐसे दवाइयां भी आती हैं जिससे हम डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं  

यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं या हमसे जुड़ सकते हैं सब्सक्राइब बटन दबाकर  

आपका कीमती समय हमें देने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो  

यहाँ भी पढ़े

1 jondila syrup uses in hindi

2 liv t syrup uses in indi

poli vitamin tablet uses in hindi

pentasure 2.0 uses in hindi


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने