1 किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

1 किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉग के एक नई पोस्ट में आज की इस आर्टिकल के द्वारा हम समझेंगेकि 1 किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है?अर्थात यदि हम रोजाना 1 किलो चुकंदर खाएं तो प्रतिदिन हमारे शरीर में कितनी खून बढ़ेगी? इसके बारे में हम विस्तार पूर्वक आर्टिकल लेकर आए हैं 

जिसको पढ़कर आप एकदम स्पष्ट रूप से समझ जाएंगे की 1 किलो चुकंदर खाने से हमारे शरीर में कितना खून बढ़ सकता हैऔर क्या 1 किलो चुकंदर खाना हमारे शरीर के लिए लाभकारी है? और भी चुकंदर से संबंधित रहस्यमई बातें लेकर आएंगे जो कि आप सुनकर हैरान हो जाएंगे 

तो चलिए बिना किसी समय को वेस्ट की जान लेते हैं कि 1 किलो चुकंदर खाने से हमारे शरीर में कितना रक्त बढ़ सकता है


1 किलो चुकंदर खाने से कितना खून बढ़ता है

देखिए किसी भी शरीर में खून का बढ़ना मनुष्य के शरीर स्थिति और यदि उनका कोई बीमारी या अन्य परेशानियां है तो उसके ऊपर भी निर्भर करता है 

हर एक व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा अलग होती है ऐसी स्थिति में हर एक मनुष्य के शरीर में एक किलो चुकंदर खाने से अलग-अलग मात्रा में रक्त बन सकता है 

अर्थात यह निश्चित नहीं है कि एक अकेले चुकंदर खाने से हमारे शरीर में कितना खून बढ़ता है परंतु हम इस आर्टिकल में यह बताने के लिए आए हैं कि एक किलो चुकंदर खाने से लगभग लगभग हमारे शरीर में 0.5 से लेकर 1 ग्राम तक रक्त बन सकता है

चुकंदर आयरन फोलेट विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है जो हमारे शरीर में रक्त के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं 

यह ध्यान अवश्य दें कि चुकंदर खाने से हमारे शरीर में अचानक से रक्त का निर्माण नहीं होता है यह एक SLOWLY प्रक्रिया है और इसे धीरे-धीरे रोजाना फॉलो करने से हमारे शरीर में रक्त का निर्माण होना शुरू हो जाता है


चुकंदर का जूस कितने दिन तक पीना चाहिए

चुकंदर का जूस हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है इसमें आयरन,फोलेट और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व होते हैं हमें प्रतिदिन लगभग एक गिलास चुकंदर का जूस का सेवन करना चाहिए 

यदि हमारे शरीर में रक्त की कमी है या हीमोग्लोबिन की कमी है या एनीमिया जैसे रोगों से हम जीवित हैं तो ऐसी स्थिति में चुकंदर का जूस हमारे लिए रामबाण इलाज जैसे साबित हो सकता है 

क्योंकि चुकंदर के जूस को कम मात्रा में ही सेवन करने से हमारे शरीर में अनेक लाभ मिलते हैं

ध्यान दीजिए कि चुकंदर का जूस हमें रोजाना के तौर पर एक-एक गिलास करके लेना होता है हम एक दिन अत्यधिक और एक दिन बिल्कुल भी नहीं ऐसा नहीं कर सकते हैं हमें रोजाना थोड़ा-थोड़ा लेना होगा तब हमें चुकंदर का जूस के जो जो भी लाभ होते हैं वह देख सकते हैं

चुकंदर का रस कितने दिन तक पीना चाहिए हमारे शरीर की स्वास्थ्य के ऊपर निर्भर करता है अब जो किया हमारे शरीर में नुकसान नहीं पहुंचता है 

तो हम जब तक चाहे इसका सेवन कर सकते हैं परंतु एक गिलास प्रतिदिन का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है 

यदि आपको स्वास्थ्य संबंधित किसी समस्या हो तो ऐसी स्थिति में चिकित्सक से परामर्श करके चुकंदर का जूस का सेवन करना हमारे लिए बेहतर हो सकता है


चुकंदर गर्म होता है या ठंडा

बहुत सारे लोग हमसे यह प्रश्न किए हैं चुकंदर की तासीर क्या होती है यह गर्म होता है या ठंडा तो हम आपको जानकारी के लिए बता दे की चुकंदर का तासीर ठंडा होता है। तथा चुकंदर का सेवन करने से हमारे शरीर में शीतलता प्रदान करता है

इसके अलावा चुकंदर का रस हमारे रक्त को साफ करने और पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


गाजर चुकंदर का जूस के नुकसान

वैसे तो गाजर और चुकंदर के जूस के बहुत सारे फायदे होते हैं परंतु हमें इस बात का भी ध्यान देना होगा कि गाजर चुकंदर के जूस के बहुत सारे नुकसान भी होते हैं और बहुत सारी ऐसी स्थिति है जिनमें गाजर और चुकंदर का जूस नहीं पीना चाहिए आईये जान लेते हैं इसके क्या नुकसान हो सकते हैं? 

1 ब्लड प्रेशर में अंतर 

यह हमारे रक्त चाप को काम करता है अर्थात चुकंदर और गाजर का जूस पीने से हमारे ब्लड प्रेशर यानी बीपी कम हो सकती है इसके वजह से

जिन लोगों को भी लो बीपी की समस्या होती है उन्हें चुकंदर का जूस और गाजर का जूस नहीं पीना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में उनका ब्लड प्रेशर और भी लो हो सकता है

2 ऑक्सालेट

चुकंदर और गाजर के सेवन से हमारे शरीर में अक्स लेट की मात्रा अधिक हो जाती है जिससे चुकंदर हमारे शरीर में जमा हो सकता है

और इसके कारण हमारे शरीर में किडनी स्टोन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए बहुत अधिक चुकंदर और गाजर के रस का सेवन भी नहीं करना चाहिए 

3 गैस की समस्या 

कुछ लोगों को चुकंदर और गाजर के जूस पीने से उनके पेट फूलना कब्ज होना गैस जैसी समस्या होना या दस्त होना ऐसी समस्या देखने को मिलती है परंतु इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है यह केवल कुछ ही लोगों को हो सकता है बहुत अधिक लोगों को नहीं होता है और बहुत अधिक चुकंदर और गाजर के जूस का सेवन करने से ऐसी समस्याएं हो सकती है 


चुकंदर के फायदे चेहरे के लिए

चुकंदर का रस हमारे हिमोग्लोबिन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका तो निभाता ही है इसके अलावा इसमें उपस्थित विटामिन A हमारे शरीर को ओवरऑल पोषण देने में काम आता है परंतु क्या आप जानते हैं कि चुकंदर का हमारे त्वचा पर क्या फायदा हो सकता है। यह हमारे त्वचा को किस प्रकार बदलाव कर सकता है आईये जान देते हैं चुकंदर के फायदे चेहरे के लिए 

1 चुकंदर में उपस्थित विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो हमारी त्वचा को भीतर से ग्लो लाने में या निखारने में मदद करती हैं इसके अलावा चुकंदर के जूस का रोजाना सेवन करने से हमारी त्वचा को पोषण मिलता है जिससे हमारी त्वचा चमकते और दमकते दिखाई देती है 

2 चुकंदर के भीतर आयरन फोले और एंटी एक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हमारे रक्त संचरण को बेहतर बनाने और हीमोग्लोबिन के निर्माण में मदद करते हैं रक्त संचरण बेहतर होने से रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है जिससे हमारी त्वचा का रंगत उभरी हुई या निखरी हुई दिखाई देती है 

3 डार्क स्पॉट को कम करें 

चुकंदर का रस हमारे रक्त संचरण के निर्माण और हीमोग्लोबिन के निर्माण के साथ-साथ यह हमारी त्वचा को एक समान रंग में बदलने में भी कार्य करता है अर्थात यदि हमारे शरीर पर अलग-अलग स्थान पर और सामान्य रंग है या डाक सर्कल्स है तो ऐसी स्थिति में चुकंदर का सेवन करने से या चुकंदर का रस अपने त्वचा पर लगाने से या हमारी त्वचा को एक समान रंग देने में मदद करता है

यहाँ भी पढ़े 

गेहूं की रोटी में कितना फैट होता है

 12 साल के बच्चे को कितनी रोटी खानी चाहिए

कोलेस्ट्रोल कम करने का कुछ रामबाण इलाज

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने