Liv T Syrup Uses In Hindi

Liv T Syrup Uses In Hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉगर के एक नई पोस्ट में आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम यहसमझेंगे कि liv t syrup uses in hindi होता क्या है? इसके क्या फायदे हो सकते हैं? क्या नुकसान हो सकते हैं? और किन-किन व्यक्तियों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए और इसके उपयोग करने से हमारे शरीर पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है और क्या यह लीवर के लिए अच्छा होता है? ऐसे तमाम प्रकार के प्रश्न जो हमारे मन में उठते हैं उन सभी प्रश्न का समाधान लेकर आए हैं 

अर्थात हमारे कहने का अर्थ यह है कि आप यदि इस आर्टिकल को पूरी अच्छी तरीके से पढ़ लेते हैं तो- आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न नहीं रह जाएगा यदि फिर भी किसी भी प्रकार का प्रश्न आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे 

चलिए शुरूआत करते हैं इसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी को लेकर तत्पश्चात इसके फायदे नुकसान है और अन्य सभी चीजों के बारे में बात करेंगे


Liv t syrup in hindi

लिबर्टी सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलने वाली एक आयुर्वेदिक सिरप है जो मुख्य रूप से हमारे लीवर की स्वास्थ्य को बढ़ाने का कार्य करता है साथ ही लवर से संबंधित अनेक सारी समस्याओं के समाधान के लिए इस सिरप का उपयोग किया जाता है

इसे सिरप का निर्माण बहुत सारे जड़ी बूटियां को मिलाकर बनाया गया है जिसके बारे में हम नीचे पढ़ेंगे 

इस सिरप के खुराक मनुष्य की उम्र जेंडर और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग हो सकती है इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए हम नीचे आर्टिकल में इसे खुराक वाले क्षेत्र में पढ़ेंगे 

इस सिरप  के क्या साइड इफेक्ट होते हैं? और कितने लोगों को उसकी साइड इफेक्ट हो सकते हैं? किस प्रकार यह साइड इफेक्ट होता है? इन सभी चीजों के बारे में भी हम नीचे आर्टिकल में मेंशन कर दी रहे हैं आप जाकर चेक कर सकते हैं 

चलिए जान लेते हैं इसे सिरप के क्या फायदे होते हैं और क्या उपयोग हो सकते हैं


liv t syrup uses in hindi

वैसे तो इसे सिरप का इस्तेमाल बहुत सारे डॉक्टर बहुत सारे रोगों के इलाज के लिए करते हैं और यह एक आयुर्वेदिक दवा है तो इसका आमतौर पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है परंतु उन सभी बीमारियों को मेंशन करना एक आर्टिकल में संभव नहीं है इसलिए हम मुख्य रूप से उन बीमारियों को सम्मिलित कर रहे हैं जो मुख्य रूप से इसे सिरप के इस्तेमाल करने से सही हो जाता है या उन बीमारियों के हो जाने पर डॉक्टर विशेष तौर पर इसे सिरप का सेवन करने का सुझाव देते हैं 

1 भूख को बढ़ाने में मदद करता है 

2 हमारे लीवर के स्वास्थ्य को बढ़ाता है 

3 पीलिया मछली या उल्टी में भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है 

4 कई बार पेट में दर्द हो जाने पर भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है 

5 शराब के कारण लिवर डैमेज हो जाता है तो उसे दौरान भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है 


यदि आपको इनमें से किसी भी प्रकार की समस्या देखने को मिल रही है तो आप डॉक्टर से पूछ कर या उनके अनुमति के अनुसार liv t सिरप का उपयोग कर सकते हैं 

अब लिए जान लेते हैं इसमें उपस्थित कितने औषधीय होते हैं और किन-किन जड़ी बूटियां को मिलकर इसका निर्माण किया जाता है 


Liv t syrup ingredients in hindi 

इसे सिरप का निर्माण बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के जड़ी बूटियां को मिलकर किया जाता है परंतु मुख्य रूप से इसे सिरप का निर्माण इन्हीं जड़ी बूटियां को मिलकर किया जाता है 

  • एन्ड्रोग्राफिस पनीकलता
  • कार्डुअस मारियानस
  • चेलिडोनियम माजुस
  • हाइड्रैस्टिस कैनाडेंसिस
  • इपेककुआन्हा
  • पोडोफाइलम पेल्टेटम


Liv t syrup dosage in hindi 

किसी भी टैबलेट या सिरप का इस्तेमाल या उसका खुराक मनुष्य के उम्र जेंडर और बीमारी की स्थिति के अनुसार अलग-अलग हो सकती है 

इसीलिए हमें किसी भी प्रकार के सिर्फ या टैबलेट के इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्थिति के बारे में डॉक्टर से बता देना चाहिए ताकि वह हमारे वर्तमान स्थिति के अनुसार बेहतर दवा और उसका खुराक बताने का प्रयास कर सके 

इस सिरप का खुराक आमतौर पर बच्चों के लिए इस सिरप का 5 ml अधिकतम मात्रा दिन में तीन बार खाना खाने के बाद देना चाहिए इसकी अवधि बीमारी की गंभीरता और डॉक्टर के निर्देश के ऊपर निर्भर करता है 


और इस सिरप को किसी भी वयस्क या बुजुर्ग व्यक्ति इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे सिरप का 10 ml अधिकतम मात्रा दिन में तीन बार खाना खाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए इसकी अवधि डॉक्टर के ऊपर और आपकी वर्तमान स्थिति के ऊपर निर्भर करता है

Liv t syrup Side Effects in hindi

हमारे शोध के अनुसार यह पता चला है कि इस सिरप के इस्तेमाल करने से आमतौर पर किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए हम यह कह सकते हैं कि इसे सिर्फ का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है 

और यदि इसका साइड इफेक्ट होता भी होगा तो वह केवल कुछ ही घंटे के लिए होता है परंतु यदि आपको इसके इस्तेमाल करने से आपके शरीर पर किसी अन्य प्रकार के दुष्प्रभाविक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है तो उसे दौरान इसे सिरप का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दे और चिकित्सक से परामर्श करें और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में बताएं 

डॉक्टर आपको आपकी स्थिति के अनुसार इस दवा का अल्टरनेटिव दवा देने का प्रयास करेंगे 


Liv t related warning in hindi

1 इस सिरप का इस्तेमाल किसी भी प्रकार के धूम्रपान वाली सामग्रियों के साथ ना करें और खास तौर पर इसे सिरप का इस्तेमाल शराब के साथ तो कभी ना करें अन्यथा यह हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है 

2 यदि आपके लवर से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य समस्या है और उसकी दवा चल रहा हो तो इस आयुर्वेदिक सिरप के इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछ ले अन्यथा कई बार क्या होता है कि दो दवाइयां के मिश्रण से हमारे शरीर पर दुष्प्रभाविक परिवर्तन देखने को मिल जाते हैं 

3 गर्भवती महिला या स्तनपान करने वाली महिला को इसे सिरप के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से अवश्य पूछ लेना चाहिए क्योंकि इसका असर उनके बच्चों पर भी पड़ सकता है 

4 इस सिरप के इस्तेमाल से पहले इसके लेवल को अवश्य पढ़े

5 इसे सामान्य कमरे के ताप पर रख ना तो ज्यादा करने वाली जगह रखें और ना ही ज्यादा ठंडी वाली जगह रखें और साथ ही इस घर के छोटे बच्चे और पालतू जानवरों के पहुंच से दूर रखें 


Disclaimer 

इस लेख में लिखी गई सभी तत्व केवल जानकारी के उद्देश्य से आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कृपया कर liv t सिरप के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से पूछ ले और उनके अनुमति के अनुसार ही इस दवा का उपयोग करें अन्यथा इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी धन्यवाद


यहाँ भी पढ़े 


1 SUR ZOLE CREAM USES IN HINDI

2 kabipro powder uses in hindi

कंचन काया क्रीम के फायदे और नुकसान

4 kerawash shampoo uses in hindi




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने