नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉक के एक नए ब्लॉग पोस्ट में आप सभी के हैवी डिमांड पर हम natrum phosphoricum 6x uses in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी इकट्ठा करके आप सभी के सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं।
हम इस आर्टिकल में इसके फायदे नुकसान उपयुक्त करने का तरीका क्या खुराक होता है क्या साइड इफेक्ट होता है इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
जैसा कि हम हमेशा की तरह करते हैं कि उनके फायदे और नुकसान जाने से पहले हम इस दवा के बारे में कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
तो लिए शुरू करते हैं।
Natrum Phosphoricum 6x Hindi
यह एक होम्योपैथिक दवा है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है यह हमारे शरीर के लैक्टिक एसिड को कम करने में मदद करता है।
जैसे यह हमारे पेट की अमृता बढ़ जाने पर उसको काम करने में मदद करता है इसके साथ ही हमारे पेट में कब्ज गैस और अपच और सस्ती जैसे समस्याओं के लिए भी फायदेमंद होता है।
इसके अलावा हमारे गले में किसी प्रकार का इन्फ्लेमेशन यानी सूजन हो जाती है तो उसे कैसे में यह बहुत अच्छा वर्क करता है।
इसके अलावा यदि किसी पेशेंट की डाइजेस्टिव सिस्टम बहुत ज्यादा खराब हो जाती है तो उसके जी के ऊपर एक कोटिंग या परत आ जाती है।
और ऐसे पेशेंट के पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है ,तो इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए natrum phosphoricum 6x uses in hindi बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसके अलावा यदि हमारी यूरिन में कैल्शियम ऑक्सलेट की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो उसे स्थिति में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
Natrum Phosphoricum 6x Uses In Hindi
वैसे तो इस दवा का बहुत सारे लाभ और उपयोग हैं
जिनको हम एक आर्टिकल में प्रस्तुत नहीं कर सकते हैं परंतु हम इनमें से कुछ मुख्य और अन्य उपयोग के बारे में दो श्रेणी बनाकर प्रस्तुत कर रहे हैं।
- मुख्य उपयोग
- एसिडिटी में।
- पेट में अम्लता बढ़ जाने पर।
- अन्य उपयोग
- मांसपेशियों में खिंचाव होने पर।
- पाचन तंत्र संबंधित समस्याओं पर।
- पीलिया में।
- गले में सूजन होने पर।
- यूवाइटिस में।
- रूमेटाइड अर्थराइटिस में।
- सुजाक में।
ध्यान दे कि इनके अलावा भी अन्य से समस्याएं हैं जिनके समाधान के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं या अपने पास के होम्योपैथ के पास जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Natrum Phosphoricum 6x Dosage In Hindi
ध्यान दे की इस टेबलेट का खुराक मनुष्य के उम्र जेंडर और बीमारी की स्थिति के हिसाब से अलग हो सकती हैं।
इसलिए जब तक हम आपका कंडीशन नहीं जानते तब तक इसकी खुराक के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं।
इसके लिए आप अपने पास के चिकित्सक से संपर्क करें और उनको अपने स्थिति बताएं ताकि वह आपकी स्थिति के हिसाब से बेहतर से बेहतर दवा और उसके खुराक के बारे में सही जानकारी दे सके।
natrum phosphoricum 6x side effects in hindi
वैसे तो आमतौर पर चिकित्सक जगत में इस खुराक के या दवाई का किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है पर यदि आपको इस टैबलेट को लेने से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा हो तो आप तुरंत इस दवा को बंद कर दे और अपने पास के चिकित्सक के पास जाकर संपर्क करें।
अन्यथा इसका परिणाम बहुत दुष्प्रभाव हो सकता है।
natrum phosphoricum 6x price
इस होम्योपैथिक दवा की कीमत के बारे में बात करें तो यह अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग हो सकती है।
आप इसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट पर जाकर ले सकते हैं इसके अलावा आप अपने पास के चिकित्सक होम्योपैथिक सेंटर पर जाकर दे सकते हैं।
सामान्य रूप से इस दवा का कीमत लगभग ₹85 है।
natrum phosphoricum 6x related warning in hindi
1- इस टैबलेट को शराब के साथ शिवम नहीं करना है वैसे तो शराब के साथ किसी भी टैबलेट या दवा का सेवन करना हानिकारक होता है इसलिए इसको शराब या धूम्रपान साथ सेवन नहीं करना है।
2- इस टैबलेट को लेते वक्त आप उसके लेवल को अवश्य पढ़ ले यदि दवा एक्सपायर हो गई हो तो उसको ना ले और यदि दवा एक्सपायर नहीं हो तो उसे ले सकते हैं यह आपकी स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हो सकता है।
3- इस दवा को घर की छोटे बच्चों और घर के पालतू जानवरों के पहुंच से दूर रखें।
4- इसे कमरे के सामान्य ताप पर रखें ना तू ज्यादा गर्म वाली जगह रखें और ना ही ज्यादा सर्दी वाली जगह रखें अन्यथा ऐसा करने पर दवा खराब होने का चांस अधिक हो जाता है।
5- भोजन ग्रहण करने के बाद 30 मिनट का अंतर बनाए रखें उसके बाद ही दवा को ले।
निष्कर्ष
इस लेख लिखिए सभी चीजों को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं।
इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से पेट से संबंधित स्थितियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे पाचन तंत्र से संबंधित सभी समस्याओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है,इसके अलावा पेट में अम्ल की मात्रा बढ़ जाने पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है,इस दवा की खुराक के बारे में आप अपने चिकित्सक से परामर्श करके पूछ सकते हैं,इसके अलावा यह हमारे सामान्य मेडिकल स्टोर पर लगभग 50 रुपए में उपलब्ध होती है।
आप कृपया कर इस टैबलेट को लेने से पहले चिकित्सा से पराश लेने अन्यथा इसके किसी प्रकार का दुष्प्रभाव आपको झेलना पड़ सकता है।
natrum phosphoricum 6x FAQ
1- क्या मैं इस दवा को खाने के बाद पानी पी सकता / सकती हूं?
Ans - हां आप होम्योपैथी दवा लेने के बाद पानी पी सकते हैं।
2- क्या SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?
Ans- क्या SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet का सेवन गर्भवती महिला के लिए ठीक है।
3- SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
Ans - SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet क्या सेवन गुर्दे के लिए ठीक है और उसे कोई प्रकार के नुकसान नहीं होता है।
4- SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?
Ans- SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet का सेवन जिगर या लीवर के लिए सुरक्षित माना जाता है।
5- SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet हृदय का क्या असर पड़ता है?
Ans- हृदय के मरीजों के लिए इस दवा का सेवन करना सुरक्षित माना जाता है।
6- क्या SBL Natrum phosphoricum 6X Tablet आदत या लत बन सकती है?
Ans- इस टेबलेट को लेने से किसी प्रकार की आदत या अल्लात नहीं लगती।
Disclaimer
इस लेख में लिखी गई सभी जानकारियां इंटरनेट से माध्यम से आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कृपया आप किसी प्रकार की टेबलेट या दवा को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले और उनके निर्देश के हिसाब से ही दवा ले अनीता इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।
yaha bhi padhe
1- amycordial syrup uses in hindi
3- भारत में चिया के बीज 1 किलो कीमत | चिया सीड्स के फायदे
4- aptivate syrup uses in hindi
धन्यवाद !