नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉक के एक नई पोस्ट में इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि G Folvin Tablet Uses Hindi और इसके क्या फायदे होते हैं क्या नुकसान होते हैं यह किन परिस्थितियों में उसे किया जाता है इसके क्या खुराक होते हैं इसके क्या क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं इन सभी चीजों के बारे में हम विस्तार से जानेंगे।
इसके साथ हम यह भी जानेंगे कि इसको लेने से हमें क्या-क्या चेतावनी या इसको लेने से पहले देख लेना चाहिए
इस के फायदे और नुकसान जाने से पहले यह जानने की यह टैबलेट है क्या और यह किस प्रकार हमारे शरीर में काम करती है।
G Folvin Tablet Hindi
इस टैबलेट का मुख्य रूप से उपचार हमारे पोषण संबंधित कर्मियों को ठीक करने के लिए होता है।
हमारे शरीर में पोषक संबंधित कमी तब होती है जहां जब हमें भोजन से पर्याप्त मात्रा में पोषण संबंधित तत्व अवशोषित नहीं कर पाए G Folvin Tablet कोशिकाओं के वृद्धि में मदद करता है और यह प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा देता है जैसे यह टैबलेट हमारे शरीर में विटामिन संबंधित सभी समस्याओं को दूर करता है और हमारे शरीर में कमी हुई विटामिन को पर्याप्त मात्रा में लाने में मदद करता है।
डॉक्टर के पर्चे के द्वारा लिखी जाने वाली दवा है।
इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से डॉक्टर मरीजों में एनीमिया हो जाने पर करते हैं।
G Folvin Tablet में फोलिक एसिड और पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड होता है जो हमारे शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने का कार्य करता है जिससे हमारे शरीर की आंतरिक सुरक्षा बनी रहती है और विटामिन और खनिज जैसे की कमी से जो होने वाला रोग होता है उससे बचाव होता है।
यह टैबलेट हमारे शरीर में बहुत सारे कार्य को करने के लिए उत्तरदाई होता है जैसे लाल रक्त गुड़गांव का उत्पादन में वसा और कार्बोहाइड्रेट को तोड़ना।
इस प्रकार की फार्मिंग टैबलेट हमारे शरीर के बहुत सारे आंतरिक उपचारों के लिए उत्तरदाई होता है।
G Folvin Tablet Uses Hindi
वैसे तो इस टैबलेट का काम बहुत सारा है और यह बहुत तरीके से हमारे शरीर को ठीक करने में और सुचारू रूप से चलने में मदद करता है परंतु कुछ ऐसी स्थितियां हैं जिनमें विशेष रूप से इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है आइए जान लेते हैं।
1- आयरन की कमी होने पर
आयरन एक खनिज होता है जो हमारे शरीर में सेहत को बनाए रखने में मदद करता है आयरन के बिना शरीर में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं और इस मिनरल की कमी हो जाने पर ही हमें यह लगता है कि हमारे शरीर में आयरन की कमी हो गई है।
आयरन की कमी होने से लाल रक्त कोशिकाएं कम हो जाती हैं
2- एनीमिया होने पर
एनीमिया हमेशा होता है जब हमारे शरीर में लाल रक्त कणिकाएं और हीमोग्लोबिन की कमी आ जाती है इसके साथ ही यदि हमें विटामिन B12 की कमी होती है तब पर भी हमें अनिमे जैसे लोग देखने को मिल सकते हैं इसके साथ ही यदि हमारे शरीर में विटामिन B9 का भी कमी हो तो पर भी एनीमिया रोग हो सकता है।
इसरो के कुछ घरेलू उपचार भी होते हैं और कुछ दवाइयां भी होती हैं
एनीमिया की कमी हो जाने पर हमारे शरीर में या लक्षण दिखता है कि हमें हर वक्त थकान महसूस होती है क्योंकि रक्त में एक कमी आ जाती है और हीमोग्लोबिन के द्वारा हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन रक्त तक नहीं पहुंच पाता।
G Folvin Tablet Doses Hindi
किसी भी दवा का खुराक मनुष्य के उम्र स्थिति और बीमारी के गंभीरता के हिसाब से अलग हो सकते हैं।
चिकित्सा जगत में हमें इसका इनफॉरमेशन अधिक न मिलने के कारण हम इसका उत्तर देने में असमर्थ है।
अतः आपसे निवेदन है कि किसी भी दवा या टैबलेट को इस्तेमाल से पहले अपने पास की चिकित्सक के पास जाएं और उन्हें अपनी स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं ताकि वह आपकी स्थिति के हिसाब से बेहतर दवा देने का और उसका खुराक बताने का प्रयास कर सके।
G Folvin Tablet Side Effects Hindi
आमतौर पर इस टैबलेट को लेने पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है परंतु कुछ मामलों में इस टैबलेट को लेने से कुछ लोगों को साइड इफेक्ट देखने को मिला है उन सभी साइड इफेक्ट कम्युनिस्ट कर देता हूं ताकि यदि आपको इनमें से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है जो लंबे समय से हो रहा है तो तुरंत दवा को बंद करें और चिकित्सक से संपर्क करें।
- पेट खराब होना।
- सूजन होना।
- दस्त होना।
- उल्टी होना।
- भूख न लगना।
- कब्ज होना।
G Folvin Tablet Related Warning In Hindi
1- इस टैबलेट को गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिला को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए ताकि इसका कोई साइड इफेक्ट ना हो और इसका असर आपके बच्चों पर ना हो सके।
2- इस दवा को लेने से पहले आप इसके लेवल को अवश्य ध्यान दें यदि दवा एक्सपायर नहीं हुई हो तो आप इसे ले सकते हैं एक्सपायर हो जाने के बाद दवा आपके शरीर के लिए दुष्प्रभाव भी हो सकता है।
3-इसे अपने कमरे के सामान्य ताप पर रखें ना तो ज्यादा गम वाली जगह रखें और ना ही ज्यादा ठंडी वाली जगह।
4- इस घर के छोटे बच्चों और घर के पालतू जानवरों के पहुंच से दूर रखें।
5- यदि आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई अन्य समस्या है और उसकी दवा चल रही हो तो उसे दौरान इस दवा को लेने से पहले चिकित्सक से संपर्क करें ताकि उन दोनों दवा का रिएक्शन होने पर आपके शरीर पर कोई नुकसान न पहुंचे।
Disclaimer
इस लेख में लिखे गए सभी जानकारियां केवल जानकारी के उद्देश्य से आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है कृपया आप किसी भी दवा को लेने से पहले चिकित्सक से संपर्क करें इसके किसी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
धन्यवाद
yaha bhi padhe
1- amlycure ds syrup uses in hindi
2- geln smith tablet uses in hindi
3- amycordial syrup uses in hindi
4- gall b tone drops uses in hindi