नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका हमारे ब्लॉक के एक नए ब्लॉक पोस्ट में इस पोस्ट मैं हम बताएंगे कि Vitazyme syrup uses in hindi और इसके साथ साथ इसके क्या फायदे होते हैं क्या नुकसान हो सकते हैं और किन-किन स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसके अलावा यह किस तरह के पैकेजिंग में आता है कि कीमत पर उपलब्ध होता है और उसके इस्तेमाल करने से हमें क्या लाभ होगा इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
और अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर और चेतावनी भी है जो इस syrup को लेने से पहले आपको अवश्य जान लेना चाहिए इस लेख के अंत में एक निष्कर्ष और इस संबंध कुछ महत्वपूर्ण तथ्य लिखे गए हैं जो कि इस सिरप की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करते हैं।
अब हम किसी भी दवा का फायदे या नुकसान जानने से पहले हमें यह जान लेना होगा यह सिर्फ है क्या और इसके बारे में कुछ सामान्य बेसिक इंग्रेडिएंट्स क्या क्या है
तो आईये शुरू करते हैं।
Vitazyme syrup hindi
विटाजाइम सिरप एक पाचन सिरप है जो हमारे पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है और इसके अलावा हमारे पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलने में मदद करता है।
इसके अलावा यह हमारे पेट से संबंधित अनेक समस्याओं के समाधान के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे खून साफ करने के लिए त्वचा से संबंधित रोगों के लिए कब्ज बनने के लिए गैस बनने के लिए इन सभी बीमारियों में भी इसे सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
इसी में उपस्थित फंगल डिस्चार्ज एक वाचक एंजाइम है जो हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट को पचाने का कार्य करता है।
इसके अलावा हमें बहुत पुरानी बीमारी जिससे फंगल हो जाना या भूख सही से ना लगा भूख समय पर ना लगा ऐसी स्थिति में भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें उपस्थित इलायची हमारे शरीर में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो हमारे पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।
लिए जान लेते हैं अब इसका क्या क्या उपयोग है और किन-किन स्थितियों में इसका उपयोग करना बेहतर है।
Vitazyme syrup uses in hindi
- पाचन को बेहतर बनाता है।
- भूख बढ़ाने के काम आता है।
- गैस या कब्ज होने पर इसे सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
- हमारे पेट के ऊपरी सतह में दर्द होने पर भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
इस सिरप के 200 ml में कैरवे तेल, इलायची तेल, दालचीनी तेल और डायस्टेस शामिल होते हैं। कैरवे तिल हमारे पाचन को बढ़ाता है और हमारे आंतों में होने वाली ऐंठन से राहत दिलाता है इसके अलावा इसमें उपस्थित इलायची तेल जिसमें एंटीसेप्टिक गुण होता है जो की जीवाणु रोड भी होता है हमारे पेट में उपस्थित सभी नकारात्मक जीवाणु को मारने का काम करता है।
और इसके साथ ही दालचीनी का तेल हमारे पेट के खराबी को ठीक करने का काम करता है।
Vitazyme syrup dosage in hindi
ध्यान देकर किसी भी दवा का खुराक मनुष्य की उम्र स्थिति और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग अलग हो सकती है इसलिए किसी भी दवा को लेने या खुराक लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले लेना आवश्यक होता है।
आमतौर पर चिकित्सक एक सामान्य निर्देश देते हैं जो कि हम इस खुराक के बारे में बता रहे हैं।
10 to 15 वर्ष के बच्चों के लिए
- 10 से 15 साल के बच्चों के लिए इस सिरप का एक चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना होता है।
15+ वर्ष के लोगों के लिए
- 15 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए इस सिरप का दो चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए।
Vitazyme syrup side effects in hindi
आमतौर पर इसे सिरप का इस्तेमाल से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट चिकित्सा जगत में देखने को नहीं मिला है परंतु कुछ कुछ लोगों को इस सिरप के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट देखने को मिला है।
ऐसे मैं आपको इस सिरप के साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी लेना आवश्यक होता है।
आईए जानते हैं इसके कुछ साइड इफेक्ट के बारे में !
- पेट दर्द
- दस्त आना
- मतली या उल्टी आना
1- गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
2- स्तनपान कराने वाली महिला को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
3- जिन लोगो को शुगर की समस्या है उनको भी इस सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
4- यदि आपके पेट में सूजन है तो इसे सिर्फ को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले ले अरुण के बताए हुए निर्देश के हिसाब से ही दवा ले।
Vitazyme syrup price in hindi
इसे सिरप की कीमत आमतौर पर अलग अलग जगह पर अलग अलग हो सकती है वैसे हम इसे सिरप का एक सामान्य मूल्य बता रहे हैं जो आमतौर पर लगभग हर जगह उपलब्ध होता है।
Vitazyme syrup २०० ml price क्या कीमत लगभग 92 रुपए है।
आप इसे अपने पास के मेडिकल स्टोर पर पता कर सकते हैं या फिर आप हो सके तो ऑनलाइन स्टोर पर भी चेक कर सकते हैं।
Vitazyme syrup related warning in Hindi
1. इस सिरप को लेने से पहले आप इसकी एक्सपायरी डेट को अवश्य पढ़ ले और यदि दवा एक्सपायर नहीं हुई हो तभी इसका इस्तेमाल करें।
2. इस सिरप को छोटे बच्चों और घर के पालतू जानवरों के पहुंच से दूर रखें।
3. इस सिर्फ को सामान्य कमरे के ताप पर रखें ना तो जाते गर्मी वाले जगह पर रखे और ना ही ज्यादा ठंडी वाली जगह पर इसके साथ ही इसको धूप में ना रखें।
4. गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिला हु इस ए सिरप को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले लेना आवश्यक होगा।
5. पेट में सूजन हो जाने पर इसे सिरप का इस्तेमाल न करें आजादी करना है तो चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद करें।
6. शुगर के मरीजों को इस सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
7. ऐसा सिरप कौन लेते वक्त आपको खानपान पर विशेष रूप में ध्यान देना होगा तेल या oily चीज नहीं खाना होगा अन्यथा या हमारे पेट को ठीक करने में अधिक समय लगाएगा।
8. शराब के साथ इस सिरप का सेवन नहीं करना चाहिए आप जब भी इस सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे दौरान एक भी बार शराब न पिए।
9. रात्रि के समय बहुत अधिक भोजन न करें और सोते वक्त सर के पास तकिया जरूर लगाए जिससे हमारी पाचन क्रिया तेजी से होती है।
निष्कर्ष
Vitazyme syrup uses in hindi को संक्षिप्त रूप में बता रहे हैं
यह सिर्फ हमारे पेट के अनेक समस्या को समाधान करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे पेट में पाचन ना हो पाना पेट में कब्ज बन जाना है,गैस बन जाना खून में बैक्टीरिया आ जाना इन सभी में इस syrup का इस्तेमाल किया जाता है,इसके अलावा त्वचा में दाग धब्बे हो जाने पर भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है इसे सिरप का 200 मल का डब्बा लगभग 92 रुपए में उपलब्ध होता है।
इसे सिरप को लेने से दस्त पेट दर्द और उल्टी आने जैसी साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
छोटे बच्चों को इस सिरप का एक चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को इस सिरप का दो चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद देना चाहिए।
इसे ना तो ज्यादा धूप वाली जगह रखे हो ना ही ज्यादा ठंडी जगह पर रखें साथ ही से सिर्फ को शुद्ध और पौष्टिक भोजन के साथ ले
Disclaimer
नाग में लिखी गई सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक और जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है हमारा उद्देश्य अब तक सही जानकारी पहुंचाने का है कृपया आप इसे सिरप के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श ले अन्यथा इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
धन्यवाद।
यहां भी पढ़े!
1- amlycure ds syrup uses in hindi
2- glen smith tablet uses in hindi
3- mother horlicks benifit in hindi