Neurobion Forte tablet uses in hindi | जानिए इस टैबलेट को लेने से क्या फायदे होते हैं

Neurobion Forte tablet uses in hindi



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम Neurobion Forte tablet uses in hindi के बारे में बात करेंगे साथ ही इसके फायदे और नुकसान और किन किन बीमारियों में उसका उपयोग किया जाता है इसके क्या साइड इफेक्ट होते हैं कि मूल्य पर यह मार्केट में उपलब्ध होता है सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चित करेंगे। 

और इसके साथ इससे जुड़े सभी प्रश्न और उत्तर को ध्यान में रखते हुए कल को संपूर्ण बनाएंगे। 


हमें किसी भी टैबलेट या सिरप या किसी भी प्रकार की दवा का उपयोग करने से पहले या फायदे नुकसान जाने से पहले उसके बारे में जानकारी कलेक्ट कर लेना आवश्यक होता है। 

क्योंकि किसी भी दवा के बारे में अधूरी जानकारी हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है आईए जानते हैं Neurobion Forte tablet uses in hindi के बारे में कुछ सामान्य जानकारी उसके बाद हम इसके फायदे नुकसान साइड इफेक्ट के बारे में चर्चा करेंगे। 


Neurobion Forte tablet in hindi


Neurobion Forte टैबलेट का उपयोग बिना डॉक्टर से परमिशन के कर सकते हैं क्योंकि यह एक सप्लीमेंट है और इसका इसका उपयोग शरीर पर पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है। 

इसका कार्य हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी और विटामिन बी की कमी को पूरा करना होता है हालांकि इसके कुछ अन्य उपयोग भी हैं इसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे। 


इसका खुराक मनुष्य की उम्र जेंडर और बीमारी की स्थिति के हिसाब से अलग अलग हो सकता है इसको लेने से पहले हमें यह ध्यान देना होगा,कि मनुष्य की स्थिति कैसी है। और उनकी उम्र वजन और जेंडर कैसा है के हिसाब से हम इस टैबलेट को दे सकते हैं इसके बारे में अन्य जानकारी हम उसकी खुराक वाले भाग में देखेंगे। 


इसकी कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी होते हैं इसके बारे में हम नीचे साइड इफेक्ट वाले कार्ड में जानेंगे वैसे तो उसके साइड इफेक्ट काफी लंबे समय तक नहीं होते हैं केवल कुछ ही समय तक होता है।

लेकिन यदि आपको इसके साइड इफेक्ट काफी लंबे समय तक देखने पड रहे हैं तो दवा को तुरंत बंद कर दे और चिकित्सा के अनुमति के हिसाब से फिर से दवा चालू करें या उसके जगह पर कोई अन्य दवा का इस्तेमाल करें। 


इस टैबलेट को लेते वक्त कुछ अन्य दबाव का साथ लेना आपके लिए दुष्प्रभाव भी किया खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि ऐसा हो सकता है कि दवाइयां का कंपोनेंट आपस में रिएक्शन करके आपके शरीर पर दुष्प्रभाव डाल दे इसलिए हम सभी दवाइयां के लिस्ट नीचे पर प्रस्तुत कर रहा है जिनके साथ इसका इस्तेमाल करना दुष्प्रभाविक साबित हो सकता है। 


इस टैबलेट का उपयोग करना गर्भावती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला तो क्या असर होता है उसके बारे में हम नीचे दिए पैराग्राफ में बताएंगे इसके अलावा साथी इस्टैबलिश्ड का गुर्दे, किडनी, यह हृदय पर क्या असर पड़ता है उसके बारे में भी हम नीचे चर्चा करेंगे। 


उसके साथ ही इससे संबंधित कुछ ऐसा क्यों यानी प्रश्न और उत्तर और इससे संबंधित कुछ चेतावनी या नीचे में प्रस्तुत कर रहा है उसके बारे में आप विस्तार पूर्वक अच्छे से पढ़ लीजिएगा ताकि आपक़ो इसके इस्तेमाल में कोई भी दुविधा ना हो। 





Neurobion Forte tablet uses in hindi


वैसे तो इसका अनेक सारा प्रयोग और लाभ है लेकिन हम इसके उपयोग और लाभ को मुख्ता दो भागों में बांटकर उसकी चर्चा करेंगे। 

मुख्य लाभ


1-विटामिन बी की कमी में


विटामिन बी हमारे शरीर के लिए ही बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है इसके बिना हमारा शरीर सुचारू रूप से कार्य नहीं करता है विटामिन बी की जरूर हमें मस्तिष्क आंख कान तंत्रिका तंत्र और शरीर के हर एक कोशिका को मजबूत बनाने के लिए पड़ता है। 

उम्र के साथ साथ अक्सर वृद्ध लोगों में विटामिन बी की कमी हो जाती है क्योंकि उम्र बढ़ाने के साथ हमारी छोटी आंत से पोषक तत्वों का अवशोषण करना काम हो जाता है। 

इसलिए उम्र के साथ वृद्ध लोगों के शरीर में विटामिन और पोषक तत्व की कमी पड़ जाती है इसके साथ ही कोशिका को स्वस्थ बनाए रखने में और नए कोशिका के निर्माण में हमें विटामिन बी की आवश्यकता पड़ती है। 

और शरीर में ऊर्जा पैदा करने के लिए भी विटामिन बी की आवश्यकता पड़ती है इसके साथ चिंता और डिप्रेशन को भी विटामिन बी कम करता है। 


विटामिन बी के कई भाग होते हैं वह सभी भाग निम्नलिखित हैँ। 


  • विटामिन B1
  • विटामिन B2
  • विटामिन B3
  • विटामिन B5
  • विटामिन B6
  • विटामिन B7
  • विटामिन B9


यह सभी विटामिन के भाग हैं और यह सभी हमारे शरीर में अलग अलग कार्य के लिए जाने जाते हैं। 


2- पोषण की कमी


हमारे शरीर को चलाने के लिए और उसके साथ ही इसका कार्य क्षमता नियमित रूप से बनाने के लिए हमें पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है,जब हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी हो जाती है। 

यानी पोषण की कमी हो जाती है उसे दौरान हमें कमजोरी महसूस होती है नींद आती है होती है,और यदि पोषक तत्व में अधिक कमी हो जाती है तो मनुष्य बेड से उठ भी नहीं सकता। 

इसलिए पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए अति महत्वपूर्ण है,पोषक तत्व की कमी निम्न पदार्थों के होने से दूर होती है जैसे कार्बोहाइड्रेट,वसा, प्रोटीन, विटामिन, अमीनो एसिड आदि इन सभी का मिलाजुला रूप ही पोषक तत्व कहलाता है। 


उम्र के साथ साथ वृद्धा अवस्था के लोगों में शरीर में भोजन का अवशोषण सही से न होने के कारण पोषक तत्वों की कमी हो जाती है,और इसके कमी होने के कारण अनेक प्रकार की छोटी छोटी बीमारियां होने लगती है

जो आगे चलकर विकराल रूप धारण कर लेते हैं जैसे पाचन से जुड़ी समस्या,त्वचा से संबंधित समस्या,हड्डियों की समस्या आदि। 


पोषक तत्वों का कई प्रकार होता है अर्थात उन सभी प्रकार की कमी हो जाने के कारण हम कहते हैं कि हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो गई है उन सभी प्रकार का नीचे लिस्ट प्रस्तुत कर रहा हूं। 


  • आयरन की कमी
  • विटामिन Aकी कमी
  • विटामिन B1 की कमी
  • विटामिन B2 की कमी
  • विटामिन B3 की कमी
  • विटामिन B9 की कमी
  • विटामिन B12 की कमी
  • विटामिन D की कमी
  • कैल्शियम की कमी


इन सभी पोषक तत्वों की कमी में Neurobion Forte tablet uses in hindi का उपयोग करना हमारे लिए लाभकारी साबित हो सकता है। 


अन्य लाभ


  • विटामिन B1 की कमी में
  • विटामिन B3 की कमी में
  • विटामिन B12 की कमी में
  • मुंह में छाले हो जाने पर


Neurobion Forte tablet dosage in hindi



इस टैबलेट के खुराक के बारे में बात करें तो यह मनुष्य के उम्र जेंडर और बीमारी की स्थिति के अनुसार अलग अलग हो सकता है इसलिए आपको इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होगा और उनके अनुमति और निर्देश के हिसाब से दवाइयां की खुराक को जानना होगा। 

हालांकि इसका एक सामान्य खुराक भी है जो आमतौर पर डॉक्टर मरीज को या पोषक तत्वों की जिसकी कमी होती है उनको देते हैं। 


व्यस्क


वयस्क लोगों को Neurobion Forte टैबलेट की एक गोली दिन में एक बार खाना खाने बाद लेना चाहिए। 

और इसकी अवधि डॉक्टर के अनुसार निश्चित की जाती है। 


बुजुर्ग


बुजुर्ग लोगों को स्टेबिलिटी का एक गोली दिन में एक बार खाना खाने के बाद लेना होता है और इसकी भी अवधि डॉक्टर के अनुसार निश्चित की जाती है। 


Note: छोटे बच्चों को इस टैबलेट को देने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले यदि चिकित्सक की अनुमति या सहमति है तू ही टैबलेट को दे अन्यथा इसका खुराक बच्चों को देना दुष्प्रभाव भी हो सकता है। 


Neurobion Forte tablet side effect in hindi | न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के दुष्प्रभाव क्या है ?



दोस्तों वैसे तो बहुत सारे लोग इस टैबलेट का उपयोग करते हैं उन्हें किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है परंतु केवल कुछ ही प्रतिशत ऐसे व्यक्ति हैं जिनको इसकी इस्तेमाल से नीचे प्रस्तुत कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। 

आप इसका इस्तेमाल चिकित्सक से परामर्श लेकर बिंदास कर सकते हैं इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट आपको देखने को नहीं मिलता है और यदि आपको इन सभी साइड इफेक्ट में से कोई भी अधिक समय तक परेशान करता है,तो आप टैबलेट को तुरंत बंद कर दे और चिकित्सा के परामर्श करके उनके अनुमति के बाद ही इस टैबलेट को लेना शुरू करें या इसकी जगह किसी अन्य टैबलेट का इस्तेमाल करें। 

  • दस्त होना
  • अत्यधिक पेशाब होना
  • सांस फूलना
  • शरीर के गतिविधियों पर नियंत्रण न होना


खुराक छूट जाने पर क्या करें?



यदि खुराक छूट जाती है तो छुट्टी हुई खुराक कुछ ऐसे ही याद आता है वैसे ही ले और यदि अगले खुराक का समय हो जाता है तो छुट्टी हुई खुराक को छोड़ दे और अगले खुराक को निर्धारित समय से ले। 



Neurobion Forte tablet price in hindi



न्यूरोबीन फोर्टे टेबलेट की कीमत के बारे में बात करें तो आमतौर पर सामान्य मार्केट में इसकी एक गोली की कीमत लगभग 1 रुपए मे मिलती है वैसे यदि आप इसका एक पत्ता जिसमें 30 गोली होती है उसे लेते हैं तो लगभग 30 से 35 रुपए के बीच आपको एक पत्ता मिल जाता है। 


Neurobion Forte tablet uses in hindi related warning in hindi


1- शराब के साथ इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए शराब के साथ किसी भी टैबलेट या सिरप का सेवन करना हमारे लिए तो प्रभावित साबित हो सकता है इसलिए शराब के साथ किसी भी टेबलेट या syrup का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 


2- इसके खुराक को लेने से पहले आप इसके एक्सपायरी डेट को अवश्य चेक कर ले यदि दवा एक्सपायर नहीं हुई हो तभी इसका इस्तेमाल करें अन्यथा एक्सपायर हो जाने पर शरीर पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। 


3- यदि आपको इसमें उपस्थित कंपोनेंट में से किसी से भी एलर्जी है तो उसे दौरान इस टैबलेट का सेवन न करें अन्यथा यह आपके शरीर पर भारी दुष्प्रभाव डाल सकता है। 


4- इसे सामान्य कमरे के ताप पर रख ना तो ज्यादा ठंडी वाले जगह रखें और ना ही ज्यादा गर्मी वाले जगह रखें इसके साथ ही इसको बच्चे और पालतू जानवरों के बहुत से दूर रखें। 


Neurobion Forte tablet FAQ in hindi


1-क्या मैं रोजाना न्यूरोबियन फोर्ट ले सकता हूं?


आपके चिकित्सक के अनुमति होने पर आप रोजाना इस टैबलेट का सेवन कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से पहले अपने चिकित्सा से सलाह विमर्श अवश्य कर ले। 



2-खुराक न्यूरोबियन फोर्ट मुंह के छालों में मदद करता है?


हां, न्यूरोबायों फोर्टे टेबलेट मुंह के छालों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है आप अपने चिकित्सक से परामर्श करके मुंह के छालों के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


3-क्या मैं गठिया के लिए Neurobion Forte ले सकता हूं?


इसके बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण मैं इसका जवाब देने में असमर्थ हूं कृपया इसके बारे में अधिक निर्देश के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें। 

4-क्या मैं न्यूरोबियन फोर्ट को पैरासिटामोल के साथ ले सकता हूं?


हां, ए पेरासिटामोल के साथ न्यूरोबायों फोर्टे टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपके चिकित्सक के अनुमति के खिलाफ ना हो तो। 


5-न्यूरोबियन फोर्ट किसे नहीं लेना चाहिए?


जिन व्यक्ति को न्यूरोबायों फोर्टे टेबलेट के किसी भी कंपोनेंट से एलर्जी है तो उसे दौरान टैबलेट को लेना आपके लिए दुष्प्रभाव साबित हो सकता है। 


6-न्यूरोबियन फोर्ट टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट क्या है ?


इस टैबलेट का इस्तेमाल से वैसे तो कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है परंतु कोई कोई लोगों को इसके इस्तेमाल से मतली दस्त पेट खराब होना और ऊपर आर्टिकल में उपस्थित साइड इफेक्ट हो सकते हैं। 


7-क्या Neurobion Forte का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?


हां न्यूरोबायों फोर्टे टेबलेट का उपयोग करना गर्भावती महिला के लिए सुरक्षित माना जाता है। 


8- Neurobion Forte का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?


इस टैबलेट का सेवन करना गुर्दे के लिए सुरक्षित माना जाता है इसकी इस्तेमाल से गुर्दे पर कोई हानि नहीं होगी। 


9- Neurobion Forte का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है?


इस टैबलेट का सेवन करना जिगर के लिए या लवर के लिए सुरक्षित माना जाता है अर्थात इसकी इस्तेमाल से लीवर पर कोई दुष्प्रभाव परिणाम नहीं होता है। 


10- क्या ह्रदय पर Neurobion Forte का प्रभाव पड़ता है?


इसके इस्तेमाल से हृदय पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होते हैं इसलिए आप इसका इस्तेमाल चिकित्सक के अनुमति के बाद कर सकते हैं। 


Desclaimer



इस लेख में लिखी गई सभी पंक्तियां जानकारी के उद्देश्य से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है यदि आपको Neurobion Forte tablet का इस्तेमाल करना है तो चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें अन्यथा इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।


धन्यवाद। 


यहाँ भी पढ़े













एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने