Aldigesic P Tablet को लेने से पहले यह पढ़ें | Aldigesic P Tablet uses in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नया आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से हम Aldigesic P Tablet uses in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे




इस आर्टिकल के माध्यम से हम इसका उपयोग फायदे नुकसान साइड इफेक्ट क्या होते हैं,इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे और इससे जुड़े सभी प्रश्न और उत्तर के बारे में भी जानेंगे इसके अलावा किन-किन लोगों को इस टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए उनके बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे साथ ही इस टैबलेट का क्या कीमत है,इसमें कौन कौन सी कंपोजिशन मिलाए जाते हैं इन सभी के बारे में भी नीचे जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। 

Aldigesic P Tablet uses in hindi के बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना होगा कि यह टैबलेट है क्या और यह हमारे शरीर में किस प्रकार काम करती है तो चलिए समझते हैं इन सभी के बारे में। 


Aldigesic P Tablet in hindi

Aldigesic P tablet uses in hindi



Aldigesic P Tablet डॉक्टर के पर्चे द्वारा मिली गई दवाई होती है अर्थात बिना डॉक्टर के पर्चे के आप इसको मेडिकल स्टोर पर नहीं ले सकते इसका उपयोग अनेक प्रकार की बीमारियों और जोड़ों में दर्द और शरीर दर्द बदन दर्द, ओस्टियोआर्थराइटिस, रूमेटिक आदि बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है इसके अलावा भी अन्य बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है जिसे हम नीचे प्रस्तुत करेंगे। 


रही बात Aldigesic P Tablet के खुराक के बारे में तो यह मनुष्य के उम्र जेंडर और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग अलग हो सकता है,अर्थात यदि आपको एस्टेब्लिश का डोज या खुराक लेना है तो आप अपने चिकित्सक से संपर्क करके अपनी स्थिति को उनके सामने प्रस्तुत करके उनके बताए हुए निर्देश के हिसाब से इस टैबलेट की खुराक को ले सकते हैं। 


जैसे कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं,इस टैबलेट को लेने से आमतौर पर बहुत सारे लोग को साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते परंतु कुछ प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको इसके साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं इसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे। 


इसके अलावा प्रेग्नेंट महिला या स्तनपान करने वाली महिलाओं को स्थापित का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होता है। इसके साथ ही इसका असर लिवर किडनी और हार्ट पर क्या होता है इसके बारे में हम नीचे प्रस्तुत करेंगे। 


Aldigesic P Tablet को लेने से पहले आप या निश्चित कर लें कि किन-किन दवाइयां के साथ इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्योंकि कई दवाइयां ऐसी होती है जिनके अनेक दवाइयां के साथ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यदि वह साथ में आप ले ले तो यह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है Aldigesic P Tablet के साथ जिन जिन टैबलेट का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है उन सभी का लिस्ट में नीचे प्रस्तुत कर रहा हु। 



यह तो रही Aldigesic P Tablet के बारे में कुछ सामान्य जानकारियां आई आप जानते हैं इसकी क्या क्या उपयोग है क्या फायदे हैं क्या नुकसान हो सकते हैं। 




Aldigesic P Tablet uses in hindi



वैसे तो इस टैबलेट के उपयोग और लाभ बहुत सारे हैं परंतु इनमें से कुछ प्रमुख उपयोग और लाभ है जिनके बारे में हम नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं। 

उन सभी बीमारियों के हम दो श्रेणी में कर रहे हैं जो बीमारी हो जाने पर Aldigesic P Tablet का सेवन करना लाभकारी साबित हो सकता है। 


1-मुख्य लाभ


  • ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस


2-अन्य लाभ



  • मोच-

(पैरों में मोच आ जाने पर आप Aldigesic P Tablet का उपयोग कर सकते हैं यह हमारे शरीर में पैरों में मोच आ जाने पर दर्द से राहत दिलाता है


  • मांसपेशियों में दर्द-

( हमारे शरीर में अनेक प्रकार की मांसपेशियों संबंधित दर्द उत्पन्न होता है ऐसी स्थिति में हम Aldigesic P Tablet uses in hindi का उपयोग कर सकते हैं इस्तेमाल से हमारे शरीर में मांसपेशियों का दर्द से राहत मिल जाती है


  • बुखार-

( बुखार हो जाने पर भी हम Aldigesic P Tablet का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह बुखार में भी कारगर साबित होता है


  • सिरदर्द-

( सर दर्द होने पर भी हम Aldigesic P Tablet का उपयोग कर सकते हैं यह टैबलेट सर दर्द से राहत दिलाता है


  • बदन दर्द-

( बदन दर्द हो जाने पर भी हम इस टैबलेट का उपयोग करके दर्द को खत्म कर सकते हैं


ध्यान दीजिए कि इन सभी बीमारियों में टैबलेट का उपयोग करना लाभकारी साबित होता है परंतु किसी भी टैबलेट या सिरप के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना अति आवश्यक होता है। और आपको चिकित्सक से परामर्श लेकर ही टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।



Aldigesic P Tablet dosage in hindi | Aldigesic P Tablet के खुराक



इस टैबलेट की खुराक मनुष्य की उम्र जेंडर और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग हो सकती है। 


इसके अलावा यदि आपको भूतपूर्व मैं कोई बीमारी थी और उसकी दवा अभी चल रही है तो उसे दौरान भी इस टैबलेट की खुराक अलग हो सकती है। इसलिए आपको इस टैबलेट को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होता है और उनके बताए हुए निर्देश के हिसाब से दवाई को लेना होता है। 


नीचे मैं कुछ सामान्य खुराक के बारे में बता दे रहा हूं जो कि आमतौर पर डॉक्टर पेशेंट को देते हैं परंतु आपको अपने चिकित्सा से परामर्श करके उनके बताए हुए खुराक को ही लेना चाहिए। 


1-ऑस्टियोआर्थराइटिस मे


  • बच्चे,व्यस्क,बुजुर्ग


इस टैबलेट को बच्चे बुजुर्ग और वयस्क लोग क़ो दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए


2-रूमेटाइड आर्थराइटिस


इस टैबलेट को बच्चे बुजुर्ग और वयस्क तीनों लोगों के लिए खुराक सामान ही है

एक टैबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद ले ।


3-जोड़ों में दर्द और बदन दर्द में


जोड़ों में दर्द और बदन दर्द में भी वयस्क बच्चे और बूढ़े लोगों का खुराक लगभग समान है। 

जो की एक टैबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए। 



Aldigesic P का निम्न दवाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव


  • Intalith 300 Tablet
  • Intalith CR 450 Tablet
  • Licab Tablet
  • Licab 400 XL Tablet
  • Lanoxin Tablet
  • Lanoxin Syrup
  • Dixin Paed Oral Solution
  • Digoxin Tablet
  • Lefno 20 Tablet
  • Lefumide 20 Tablet
  • Lefno 10 Tablet
  • Cleft 20 Mg Tablet
  • Carbamazepine
  • Citalopram
  • Losartan


ऊपर उन सभी दवाइयां या ब्रांडों का लिस्ट प्रस्तुत किया गया है जो Aldigesic P Tablet के साथ लेने पर नकारात्मक प्रभाव दिखाता है। 



इन बिमारियों से ग्रस्त हों तो Aldigesic P न लें या सावधानी बरतें


आपको नीचे एक लिस्ट दी जा रही है आपको इन बीमारियों में से एक भी है तो आप इस टैबलेट को ना ले अथवा आपके चिकित्सक से परामर्श करके इस टैबलेट को ले क्योंकि इन बीमारियों के दौरान टैबलेट को लेना दुष्प्रभाव भी साबित हो सकता है


  • अल्सर
  • हार्ट फेल होना
  • एलर्जी
  • हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
  • पेट में अल्सर


अगर आप Aldigesic-P Tablet निर्धारित समय पर लेना भूल जाएं तो?


अगर आप इस टैबलेट को निर्धारित समय पर लेना भूल गए हैं, तो जल्द से जल्द टैबलेट को ले ले और यदि टैबलेट को लेने का अगला समय आ गया हो,तो उस समय उस छोड़ी हुई दवा को छोड़ दे। और अपने निर्धारित समय से फिर से टेबलेट लेना चालू करें। 



Aldigesic P Tablet side effect in hindi


आमतौर पर अधिकतर लोगों को टैबलेट के लेने से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता परंतु कुछ प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको इस टैबलेट के उपयोग करने से कुछ साइड इफेक्ट देखने नहीं मिलते हैं। 

हालांकि के साइड इफेक्ट भी कुछ हल्के फुल्के होते हैं परंतु यदि आपको साइड इफेक्ट में कोई गंभीर बीमारी दिखाई देती है,तो टैबलेट को तुरंत बंद कर दे और चिकित्सक से परामर्श ले और उनके अनुमति के अनुसार ही टैबलेट को फिर से लेना चालू करें। 

नीचे मैं कुछ सामान्य साइड इफेक्ट का लिस्ट प्रस्तुत कर रहा हूं जो इस टैबलेट को लेने से साइड इफेक्ट देखने को मिलता है। 


  • सीने में जलन होना
  • उल्टी आना
  • पेट दर्द होना
  • भूख न लगना
  • दस्त होना
  • मीचली होना


Aldigesic P Tablet uses in hindi FAQ


Aldigesic P Tablet से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर का ध्यान देते हैं यदि आपका प्रश्न इसमें से कोई है तो आप उसका उत्तर देख सकते हैं और यदि इससे के अलावा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं,तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे। 


1- क्या बच्चे Aldigesic-P Tablet का उपयोग कर सकते हैं?



छोटे बच्चों के लिए इस टैबलेट का उपयोग करना हानिकारक साबित हो सकता है अर्थात मेरी आपसे अनुरोध है कि कुछ टैबलेट को देने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले ले। 


2-क्या Aldigesic-P Tablet एक स्टेरॉयड है?



जी नहीं यह टैबलेट स्टेरॉयड नहीं है यह बुखार और दर्द को कम करने वाली टेबलेट है


3- क्या Aldigesic-P Tablet एक दर्द निवारक दवा है?



हां यह एक दर्द विनाशक दवा है और इसके उपयोग से हमारे शरीर में अनेक प्रकार से उत्पन्न हुए दर्द को कम किया जा सकता है


4- क्या मैं Aldigesic-P Tablet को एंटीबायोटिक दवाओं के साथ ले सकता हूं?



जरूरी नहीं, क्योंकि इस दवा का कुछ दवाइयां के साथ नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है जिनका लिस्ट में ऊपर प्रस्तुत कर दिया हूं। 


5- क्या Aldigesic-P Tablet का इस्तेमाल बुखार के लिए किया जा सकता है?


इसका इस्तेमाल बुखार को ठीक करने के लिए किया जा सकता है लेकिन मेरी आपसे अनुरोध है कि कृपया डॉक्टर के पर्चे के बिना टैबलेट को ना ले। 


6- क्या Aldigesic-P Tablet मांसपेशियों को आराम देने वाला है?



जी हां आप इस टैबलेट के के उपयोग से अपने शरीर के किसी प्रकार के मांसपेशियों के दर्द को आराम दे सकते हैं।


7- क्या मैं कमर दर्द के लिए Aldigesic-P Tablet ले सकता हूं?



इस टैबलेट का उपयोग अनेक प्रकार के बदन दर्द से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए किया जाता है अर्थात आप इसका उपयोग डॉक्टर से सलाह लेकर कमर दर्द के लिए कर सकते हैं। 


8- क्या Aldigesic-P Tablet आदत या लत बन सकती है?



नहीं,इस टैबलेट को लेने से किसी प्रकार की आदत लग नहीं बनती आप इसे ले सकते हैं। 


9-क्या Aldigesic-P को लेना सुरखित है?



हां, डॉक्टर की सलाह लेने के बाद आप इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं


10- क्या Aldigesic-P लेते समय गाड़ी चलाना या बड़ी मशीन संचालित करना सुरक्षित है?



इस टैबलेट को लेने के बाद आपको मस्तिष्क पर जोड़ देने वाली ऐसी कोई काम नहीं करनी है, और हो सकता है इसको लेने के बाद आपको नींद आ सकती है इसलिए स्कूल लेने के बाद मशीन या ड्राइविंग जैसी चीज ना करें। 


11-क्या Aldigesic P Tablet का उपयोग गर्भवती महिला के लिए ठीक है?



इसके बारे में उचित जानकारी प्राप्त न होने के कारण मैं इसका जवाब देने में असमर्थ हूं यदि किसी गर्भवती महिला को टैबलेट का उपयोग करना है,तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर इसका उपयोग कर सकती हैं। 



12- Aldigesic P Tablet का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?



Aldigesic P Tablet का असर किडनी पर बुरा हो सकता है इसलिए स्कूल लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना आई आवश्यक है। 


13-Aldigesic P Tablet का जिगर (लिवर) पर क्या असर होता है



ऐसा हो सकता है कि इसको लेने के बाद आपकी लीवर पर नकारात्मक प्रभाव पड़े इसलिए लीवर से के पेशेंट को इस टैबलेट को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होता है। 


14- जब Aldigesic P Tablet ले रहे हों, तब शराब पीने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है क्या?


शराब पीने या शराब लेने के दौरान इस टैबलेट का उपयोग न करें नितेश के दुष्प्रभाव आपको भुगतने पड़ सकते हैं


15-क्‍या डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए Aldigesic P का इस्‍तेमाल सुरक्षित है?


डायरिया के मरीजों के लिए टेबलेट का उपयोग करना सुरक्षित नहीं है


16-क्या खुद अपनी मर्जी से डॉक्टर की सलाह के बिना Aldigesic P लेना बंद कर सकते हैं?


ऐसा करने से आपको शारीरिक खानी हो सकती है इसलिए डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवा को उनके अवधि के हिसाब से बंद कर सकते हैं


17-Aldigesic P कैसे काम करती है?


Aldigesic P Tablet शरीर में सूजन को पैदा करने वाली प्रोस्‍टाग्‍लैंडिंस के कार्य क्षमता को रोक देती है और इसे धीरे धीरे काम करती है। जिससे हमें अर्थराइटिस, ऑस्टियोअर्थराइटिस और आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस में होने वाली दर्दभरी सूजन से कुछ समय के लिए राहत मिलती है। 




Desclaimer


कृपया इस टैबलेट को लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ले और उनके बताए हुए निर्देश के हिसाब से इस दवाई को ले अन्यथा इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी धन्यवाद।


यहां भी पढ़े




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने