नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉग के नए ब्लॉक पोस्ट में,इस आर्टिकल के माध्यम से हम bilaford m tablet uses in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। जैसे की इस टैबलेट के क्या उपयोग हैं,क्या फायदे हैं,क्या नुकसान है? और इसे हमें कैसे उपयोग करना चाहिए। कब उपयोग करना चाहिए?
और इसके उपयोग करने से पहले हमें क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
इन सभी बातों के बारे में हम विस्तार से और गहन अध्ययन करेंगे।
Bilaford m tablet jankari
bilaford m tablet के अंदर साल्ट कंपोजिशन बिलास्टिन 20 एमजी और मोंटेलुकास्त 10 एमजी होता है।
जैसा कि हमने देखा इसमें दो इंग्रेडिएंट्स मुख्य रूप से होते हैं।
bilastin एक एंटीहिस्टामाइन की दवा है।
और इसका काम हमारे शरीर में सर्दी जुकाम नजला आदि को ठीक करना है|
इसके अलावा इस इंग्रेडिएंट्स का उपयोग एलर्जी जैसे लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है।
और मोंटेलुकस्त का उपयोग अस्थमा जैसी लक्षणों से राहत पाने के लिए जैसे सांस लेने में दिक्कत होना,सांस फूलना, सांस लेते समय सिटी जैसे आवाज आना इन सभी समस्याओं में इसका उपयोग करना फायदेमंद साबित होता है।
bilaford m tablet का उपयोग सर्दी जुकाम नजला और अस्थमा जैसी रोगों को रोकने व ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।
इस टैबलेट का प्रयोग लगभग सभी प्रकार के एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है। जैसे नाक से पानी आना नाक में एलर्जी होना कान में एलर्जी होना गले में एलर्जी होना इसके अलावा त्वचा से संबंधित सभी एलर्जी को ठीक करने के लिए bilaford m tablet का उपयोग किया जाता है।
Bilaford M Tablet Uses In Hindi
इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बात करें तो इसका उपयोग तमाम प्रकार के विकर्ण में किया जाता है इनमें से कुछ प्रमुख विकार निम्नलिखित है।
नीचे प्रस्तुत लिस्ट में यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप चिकित्सक से परामर्श करके इस दवा उपयोग कर सकते हैं।
1-) नजला होना
2-) सर्दी या जुकाम होना
3-) एलर्जी होना
4-) अस्थमा होना
5-) सांस लेने में कठिनाई होना
6-) नाक कान से पानी आना
इन सभी विकारों में bilaford m tablet का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर दे सकते हैं।
bilaford m tablet side effect in hindi
bilaford m tablet के साइड इफेक्ट के बारे में बात करें तो अधिकतर युवतियों में इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है। परंतु कुछ प्रतिशत ऐसे व्यक्ति हैं जिनको टैबलेट के उपयोग करने से कुछ दुष्प्रभाव साबित हुए हैं।
इन सभी छोटे बड़े दुष्प्रभाव के बारे में नीचे लिस्ट प्रस्तुत करते हैं।
1-) गले में सूखापन होना
2-) सर दर्द होना
3-) अधिक नींद आना
4-) शरीर में थकान आना
5-) नाक से खून आना
6-) उल्टी आना
7-) गले में खराश आना
ध्यान दे कि यह सभी साइड इफेक्ट केवल कुछ प्रतिशत लोगों को ही होता है अर्थात इससे घबराने वाली कोई बात नहीं है।
यदि आप चिकित्सक के परामर्श के अनुसार दवा का सेवन करते हैं तो बहुत कम चांस है कि यह सभी साइड इफेक्ट देखने को मिले।
परंतु यदि कोई साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल रहे हैं तो तुरंत टैबलेट को बंद कर देना चाहिए। और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अपने चिकित्सक को देना चाहिए। और उनके बताए हुए दवाइयां का अनुपालन करना चाहिए।
bilaford m tablet dosage in hindi | bilaford m tablet uses in hindi
आमतौर पर bilaford m tablet के खुराक के बारे में बात करें तो 12 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों को इस टैबलेट का खुराक खाना खाने के बाद और खाना खाने की पहले भी कर सकते हैं। परंतु यदि आप खाना खाने के पहले करते हैं तो खाना खाने के 1 घंटे पहले इस टैबलेट को ले।
ध्यान दे की 12 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए डॉक्टर इस टैबलेट का एक गोली दिन में एक बार शाम को खाना खाने के बाद उपयोग करने को सलाह देते हैं।
Note: ध्यान दे की bilaford m tablet की खुराक मनुष्य के उम्र, वजन और बीमारी की गंभीरता के हिसाब से अलग अलग हो।
और साथ ही यदि आप वर्तमान में किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है तो उसे स्थिति में भी टैबलेट को लेने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होता है।
हर व्यक्ति के लिए इस टैबलेट का खुराक अलग हो सकता है,इसलिए कृपया इस टैबलेट के उपयोग से पहले चिकित्सक से सलाह अवश्य ले।
bilaford m tablet related warning in hindi
1-) 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को किस टैबलेट का उपयोग करना रिकमेंड नहीं है।
अर्थात 12 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे यदि इसका उपयोग करते हैं तो उनको इसका दुष्प्रभाव देखने को पड़ सकता है।
2-) इस टैबलेट का उपयोग शराब के साथ नहीं करना चाहिए।
हालांकि शराब के साथ किसी भी टैबलेट या दवाइयां का उपयोग करना दुष्प्रभाविक साबित हो सकता है।
इसलिए शराब के साथ किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
3-) इस टैबलेट को ना तो ज्यादा गर्म जगह और ना ही ज्यादा ठंडी जगह पर रख अर्थात इसे सामान्य कमरे के ताप पर रखें।
और साथी इससे बच्चे और पालतू जानवरों के पहुंच से दूर रखें।
4-) इस टैबलेट का उपयोग प्रेग्नेंट महिलाओं और स्तनपान कर रही महिलाओं गोपियों करने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले लेना चाहिए।
क्योंकि इसके दुष्प्रभाव होने पर इसका असर आपके बच्चों पर भी हो सकता है।
5-) ज्यादातर लोगों में इसके सेवन करने से थकान या नींद महसूस नहीं होता है।
परंतु कुछ लोगों को इसके उपयोग से नींद और थकावट जैसे महसूस होती है।
इसलिए यदि आप इस टैबलेट का सेवन करते हैं तो कुछ देर तक ड्राइविंग या कुछ ऐसे काम नहीं करना है मानसिक तनाव की आवश्यकता हो।
एलर्जी की पहचान कैसे होती है?
एलर्जी होने की कई कारण हो सकते हैं इसकी पहचान हम शरीर में हो रहे अनयूजुअल एक्टिविटी को देखकर कर सकते हैं। जैसे त्वचा में खुजली होती है तो वह समझिए कि एक एलर्जी का भाग है कानों में खुजली होती है तो समझिए वह भी एक एलर्जी का भाग है।
ऐसे ही आंख लाल हो जाना आंखों में जलन होना यह सभी एलर्जी के एक पार्ट हैँ।
खुजली की शक्ति होना या फिर कहीं भी शरीर में खुजली होना यह सभी एलर्जी के भाग हैं।
इसके अलावा अभी शरीर में अनेक प्रकार के एलर्जी हो सकते हैं।
आपको एलर्जी का पहचान करने के लिए चिकित्सक से सलाह लेना होगा।
एलर्जी कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?
एलर्जी को कम करने के लिए आप वह पदार्थ खा सकते हैं जिसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में उपलब्ध होता है जैसे संतरा,नींबू,अंगूर,बेरी बेरी इसके अलावा मार्केट में अनेक प्रकार के एलर्जी को दूर करने वाली दवाइयां उपलब्ध होती हैं। आप चिकित्सक से परामर्श करके उन दवाइयां को ले सकते हैं।
क्या एलर्जी ठीक हो सकती है?
सांस लेने में दिक्कत हो तो क्या कारण है?
क्या कमजोरी की वजह से सांस फूलती है?
Conclusion
इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से नजला होना सर्दी जुकाम होना,एलर्जी होना,अस्थमा होना और सांस लेने में कठिनाई होना ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है।
ध्यान दे की इसका खुराक 12 वर्ष से कम उम्र वाले लोगों को नहीं करना चहिए।
Desclaimer
इसलिए मैं लिखी गई सभी पंक्तियां जानकारी के उद्देश्य से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है| कृपया इस टैबलेट के उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह ले ले अन्यथा इसकी किसी भी प्रकार की दुष्प्रभाव में आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।
धन्यवाद
यहाँ भी पढ़े
1-heptoglobin syrup uses in hindi
2-amlycure ds syrup uses in hindi
3-Dual prot powder uses in hindi
4-bestozyme syrup uses in hindi