Framycetin Skin Cream uses in hindi | जानिए Framycetin cream के उपयोग करने से फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आदित्य ब्लॉग के एक नए ब्लॉक पोस्ट में आज के आर्टिकल में हम जानेगे Framycetin skin cream uses in hindi के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

Framycetin skin cream uses in hindi


इस आर्टिकल में हम इस क्रीम के फायदे नुकसान साइड इफेक्ट कब कैसे लगाना चाहिए यह सभी बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे इसके बीच हो सकता है आर्टिकल थोड़ा सा लंबा हो परंतु आपको जानकारी जो दी जाएगी बिल्कुल सटीक और सही जानकारी दी जाएगी

जैसे कि हम जानते हैं किसी दवा का फायदा और नुकसान उपयोग जाने से पहले हमें उसके बारे में थोड़ा सा जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए

तो आईये शुरू करते हैं

Introduction of Framycetin skin cream


यह केवल क्रीम के फॉर्म में मेडिकल स्टोर पर अवेलेबल रहता है उसका ना तो कोई टैबलेट और ना ही सिरप है


इसकी ब्रांड के बारे में बात करें तो soframycin इसका एक ब्रांड है soframycin कंपनी द्वारा Framycetin skin cream का निर्माण होता है दोस्तों स्क्रीन के कंपोजिशन या स्ट्रेथ के बारे में बात करें तो Framycetin 1% w/w होता है


और यह तीन पैकेजिंग में मार्केट में उपलब्ध रहता है पहला 20 ग्राम के पैकेट में दूसरा 30 ग्राम के पैकेट में और तीसरा 100 ग्राम के पैकेट में उपलब्ध रहता है इन सभी पैकेट का प्राइस हम नीचे Framycetin की प्राइस वाले सेशन में बताएंगे


इसके अलावा यह बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर मिल सकती है


यह तो रही इस क्रीम के बारे में थोड़ी जानकारी अब हम इसके फायदे और नुकसान देखेंगे

तो लिए शुरू करते हैं और जानते हैं Framycetin skin cream के क्या फायदे होते हैं





Framycetin skin cream uses in hindi



हालांकि इस क्रीम के बहुत सारे फायदे हैं और बहुत मामलों में इस क्रीम का उपयोग करने का डॉक्टर सुझाव देते हैं मगर कुछ उन में से कुछ मुख्य उपयोग है जिन मामलो में स्क्रीन का अधिकतर उपयोग होता है पंजाबी बीमारियां लक्षणों के लिस्ट प्रस्तुत कर रहे हैं



1-) आग से स्किन जल जाना

2-) गरम पानी यह चाय से स्किन जलना

3-) जले हुए स्क्रीन पर पीलापन पड़ जाना

4-) त्वचा पर खरोच आ जाने पर

5-) उल्सर मे 

6-) बॉईल यानी फोड़ा फुंसी में

7-) impactigo मे

8-) funculosis मे

9-) नासूर हो जाने पर

10-) पुरुष की दाढ़ी वाले जगह पर yellow head pimple ho jane par

11-) सर मे जु के कारण रेडनेस होने पर



यदि किसी व्यक्ति का आग से स्किन चल जाता है उसके अलावा आज को छोड़कर गर्म पानी चाहिए किसी भी गम लिक्विड से स्किन चल जाता है तो उसमें Framycetin skin cream का उपयोग करना फायदेमंद होता है


इसके अलावा ज्यादा दिन से जले हुए घाव को यदि ठीक नहीं हो रहा है उसे पर पीलापन हो गया है तो उसमें भी Framycetin skin cream का उपयोग किया जाता है


साथ ही हमें छोटे छोटे चोट लग जाने पर हमारे ऊपर ही स्किन पर स्क्रेच आ जाता है और रेडनेस आ जाती है तो उसमें भी हम Framycetin skin cream का उपयोग कर सकते हैं


इसके अलावा हमारे शरीर में फोड़ा फुंसी हो जाने पर और ज्यादातर मामलों में पीले मूछ वाला फोड़ा होने पर और रोआ टूट होने पर Framycetin skin cream का उपयोग कर सकते हैं


इसके अलावा impactigo मे और funculosis मे हम Framycetin skin cream का उपयोग कर सकते हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद होता है


ध्यान दे की इन सभी मामलों में हम इसका उपयोग तो कर सकते हैं परंतु बेहतर यही होता है कि हम अपने चिकित्सक के पास जाकर अपनी समस्याओं को उनके सामने प्रस्तुत करें ताकि वह हमारी स्थिति और समस्या के हिसाब से बेहतर दवा देने का प्रयास करें




Framycetin skin cream side effect in hindi


दोस्तों ज्यादातर मामलों में इसकी साइड इफेक्ट हमें देखने को नहीं मिलते हैं परंतु कुछ प्रतिशत ऐसे व्यक्ति हैं जिनको इस क्रीम का उपयोग करने से Framycetin skin cream के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं


उन सभी साइड इफेक्ट का एक लिस्ट प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके माध्यम से आप समझ पाएंगे कि इसकी क्या क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं



1-) स्किन पर रेडनेस हो जाना

2-) खुजली वाला

3-) रैसेज होना




दोस्तों यह कुछ छोटे साइड इफेक्ट हैं यदि आपको Framycetin skin cream का प्रयोग से यह सभी साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं तो क्रीम को लगाना बंद कर दे और चिकित्सक से परामर्श लेकर उनके बताएं निर्देशों का पालन करें


ध्यान दे कि अगर इसको लगाते समय इन सभी साइड इफेक्ट के अलावा भी कोई साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा हो तो तुरंत क्रीम को बंद कर दे और इसके बारे में मैं तुरंत डॉक्टर के पास जाकर बताएं नहीं तो यह आपकी त्वचा को खराब कर सकता है




How to apply Framycetin skin cream in hindi | Framycetin skin creamकैसे लगाए



दोस्तों इस क्रीम को लगाने के बारे में बात करें तो यह ज्यादातर क्रीम की तरह इसका उपयोग किया जाता है


सबसे पहले इफेक्टिव स्किन को धो ले उसके बाद अच्छी तरह से सुखा ले स्कीन सूख जाने के बाद Framycetin skin cream की पतली लेयर बनाकर त्वचा पर अप्लाई करें और कोशिश करें कि कुछ देर तक किसी कपड़े से ना ढके और उसे खुला छोड़े


दोस्तों यह क्रीम सुबह शाम दोनों टाइम उपयोग कर सकते हैं स्क्रीन का उपयोग मिनिमम तीन से चार दिनों तक होता है और कई स्थितियों में स्क्रीन का उपयोग 2 हफ्तों तक किया जाता है




Framycetin skin cream uses in hindi price



Framycetin skin cream की कीमत के बारे में बात करें तो यतिन पैकेट में आता है और तीनों पैकेट की क्वांटिटी के हिसाब से अलग अलग कीमत होती है

  • Framycetin cream 20 gram- ₹35
  • Framycetin cream 30 gram- ₹44
  • Framycetin cream 100 gm--₹144

दोस्तों ऐसा हो सकता है कि आपके मार्केट में इसका कीमत कुछ और हो तो आप अपने मार्केट में पहले पता कर सकते हैं उसके बाद इस क्रीम को ले सकते हैं




Framycetin skin cream related warning in hindi



1-) दोस्तों को बेहतर यही होगा कि आप इस क्रीम को कम समय के लिए लगाये ज्यादा लंबे टाइम तक इस क्रीम का उपयोग न करें क्योंकि उसमें उपस्थित अमीनो ग्लाइकोसाइड आपकी त्वचा को लम्बे समय तक प्रयोग करने से खराब कर सकता है


2-) छोटे बच्चों के त्वचा पर Framycetin skin cream का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श लेना होता है क्योंकि छोटे बच्चों का त्वचा सेंसिटिव होता है और इस क्रीम का असर और साइड इफेक्ट आपके छोटे बच्चों के त्वचा पर पड़ सकता है


3-) देखिए स्क्रैच आने पर इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यदि चोट गहरी हो घाव हो गया हो यानी नशे तक चोट पहुंच चुकी हो तो तब Framycetin skin cream का उपयोग करने से बचे क्योंकि उसे स्थिति में इसका उपयोग नहीं किया जाता है


4-) यदि किसी व्यक्ति को कान से संबंधित समस्या हो यह कान के परदे से संबंधित कोई समस्या हो
तो उसे स्थिति में Framycetin skin cream का उपयोग नहीं करना चाहिए

यह हमारे कानो के लिए घातक साबित हो सकता है
इसके अलावा यदि कोई कान की समस्या ना हो तब भी कान की सिर्फ बाहरी परत पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए
आंतरिक परत को यह नुकसान पहुंचा सकता है


5-) गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओ क़ो Framycetin skin cream का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से परामर्श ले लेना होता है क्योंकि इसका असर सीधे उनके बच्चों पर पड़ सकता है



Conclusion


इस लेख के माध्यम से हमने जाना की Framycetin skin cream का क्या क्या फायदे होते हैं क्या नुकसान होते हैं क्या साइड इफेक्ट होते हैं और यह किस कीमत पर या मार्केट में उपलब्ध होता है
जैसे त्वचा जल जाना, फोड़े फुंसी होना


इन सभी मामलों में इसका उपयोग किया जा सकता है इसकी कीमत पैकेट के हिसाब से मेडिकल स्टोर पर अलग अलग कीमत पर मिलती है जैसे 20 ग्राम की कीमत लगभग 35 रुपए में मिल सकती है


इसके साइड इफेक्ट के बारे में बात करें तो ज्यादातर लोगों में इसका साइड इफेक्ट नहीं हुआ है परंतु कुछ लोगों को स्क्रीन पर खुजली होना, स्किन रेडनेस होना ये सभी समस्या देखने को मिलती है

आप चाहे तो चिकित्सक के परामर्श के बाद इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं




Desclaimer


इस लेख में लिखी गई सभी पंक्तियां जानकारी के उद्देश्य से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मेरी आपसे अनुरोध है कि कृपया किसी भी दवा या टैबलेट या क्रीम का उपयोग करने से पहले आप अपने पास के चिकित्सक के पास जाकर उनसे परामर्श लेने के बाद इसका उपयोग करें
अन्यथा इसके किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी


यहाँ भी पढ़े






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने