Glen Smith Tablet Uses In Hindi | ग्लेन स्मिथ टैबलेट के फायदे और नुकसान

नमस्ते दोस्तों, तो स्वागत है आदित्य ब्लॉग के इस नए आर्टिकल में जिसमें हम Glen Smith Tablet Uses in Hindi के बारे में जानेंगे और इससे जुड़ी सभी बातों के बारे में विस्तार से चर्चित करेंगे और इसके साथ ही हम सब यह भी ध्यान देंगे कि इसके साइड इफेक्ट क्या है और इसकी प्राइस क्या है यह किस काम में आती है और इसका उपयोग कब करना चाहिए। 

हमें किसी भी टैबलेट या सिरप उदाहरण के तौर पर किसी भी टैबलेट का उपयोग करने से पहले उसके बारे में जानकारी ले लेना चाहिए। 

तो आईए देखते हैं कि ग्लेन स्मिथ टैबलेट है क्या?



Glensmith Tablet



दरअसल दोस्तों glensmith tablet 500 पेरासिटामोल है जो बुखार और सर दर्द में काम आता है इसके अलावा इसका अनेक कार्य है जिसके द्वारा हमें अनेक विकारों से छुटकारा मिल जाता है। 

Glen smith tablet uses in hindi


ग्लेन स्मिथ टैबलेट के उपयोग चेतावनी पूर्वक हो सकती है अर्थात जो व्यक्ति ग्लेन स्मिथ टैबलेट का उपयोग करता है उन्हें इस चीज का अवश्य ध्यान देना चाहिए कि यह किस काम आता है और इसके साइड इफेक्ट क्या होते हैं। 

जानकारी के लिए बता दे कि हमारे शरीर में अनेक प्रकार के केमिकल होते हैं इनमें से केमिकल का एक प्रकार है जिसे हम प्रोस्टाग्लैंडीन केमिकल कहते हैं

हमारे मस्तिक में अनेक केमिकल रहती हैं और उनका कार्य हमारे मन या मस्तिष्क को अलग अलग फिलिंग्स ज्ञात करना होता है। 

प्रोस्टाग्लैंडीन केमिकल मुख्य रूप से हमारे शरीर में दर्द उत्पन्न होने पर यह केमिकल रिलीज होती है जिसे हमें दर्द का एहसास होता है। 

बेसिकली पेरासिटामोल टेबलेट का उपयोग किस लिए होता है क्योंकि यह प्रोस्टाग्लैंडीन केमिकल रिलीज होने पर रोकता है अब चुकि इस केमिकल के कारण हमें बुखार या सर दर्द का एहसास होता है। 

इसलिए पेरासिटामोल इस केमिकल की मात्रा को काम करके हमारे बुखार सर दर्द और सर भारी जैसे समस्याओं को कम करने की कोशिश करता है glensmith tablet के कार्य के बारे में तो जानकारी प्राप्त कर लिए हैं। 

इस आर्टिकल मे आगे बढ़ते हुए हम जानेंगे हैं कि glensmith tablet के कुछ फायदे और नुकसान



glensmith tablet uses in hindi | ग्लेनस्मिथ टैबलेट का उपयोग



जानकारी के लिए बता दे की Glen Smith Boliceta 500 की निर्माण और फंक्शनिंग ग्लेनस्मिथ लैब्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा होता है। 

बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल सकती

इसको लेने के लिए या तो आपको डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता होगी या फिर किसी ऑनलाइन स्टोर पर इसे ले सकते हैं। 

इसके उपयोग के बारे में बात करें तो मुख्य रूप से यह सर दर्द बुखार और कमर दर्द हाथ दर्द जैसे विकारों में काम आता है इसके अलावा भी कुछ बीमारियों में इसका उपयोग किया जा सकता है। 

glensmith tablet के फायदे अनेक बीमारियों मैं हो सकता है इसके बारे में हम नीचे सूचित करेंगे और पॉइंट वाइज यह जानेंगे कि glensmith tablet के फायदे किन-किन रूपों में हो सकता है। 




Glen Smith Boliceta 500 टैबलेट के फायदे | glen smith boliceta 500 uses in hindi





नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं में इसके फायदे के बारे में चर्चा करेंगे


बुखार

सर दर्द

बदन दर्द

शरीर में किसी भी जगह पर ऐंठन होने पर

पेट के दर्द में

मलेरिया

डेंगू

जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द

दांतों में दर्द

ओस्टियोआर्थराइटिस में

माइग्रेन

वायरल बुखार

गर्भावस्था में होने वाले बदन दर्द



ऊपर दिए गए सभी बिंदु या विकारों में आप Glen Smith Boliceta 500 टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं परंतु ध्यान रखें कि यह किसी चिकित्सक अर्थात डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस्तेमाल करें। 




शरीर दर्द होने पर Glen Smith की खुराक



जानकारी के लिए बता दे कि इसका इस्तेमाल अर्थात Glen Smith टैबलेट का इस्तेमाल 18 वर्ष के ऊपर के उम्र वाले लोगों को करना चाहिए इस टैबलेट का दोस्त अलग अलग एमजी के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। 

किसी भी टैबलेट या सिरप का खुराक मनुष्य की उम्र जेंडर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। 

इसके अलावा यदि आपको भूतपूर्व या वर्तमान में कोई बीमारी हो या किसी चीज से एलर्जी हो तो इसकी इस्तेमाल से पहले ही सतर्क रहना चाहिए और डॉक्टर के निगरानी में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। 

यदि 325 से 600 एमजी के बीच Glen Smith टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं तो 4 से 6घंटे के अंतराल में ले। 

और यदि टैबलेट 1000 एमजी के हो तो 8 से 10 घंटे के अंतराल में लेना चाहिए। 

इसके साथ ही इसका मात्रा शरीर के वजन के ऊपर भी निर्भर करता है अर्थात 10 से 15 एमजी/किलोग्राम के हिसाब से लेना चाहिए। 




glensmith tablet का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए




यदि आपको बुखार या सर दर्द हुए तीन दिन या उसे अधिक हो गया है तो इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसको तुरंत छोड़ देना चाहिए तुरंत बाद ही डॉक्टर के सलाह के अनुसार लेना चाहिए। 

और डॉक्टर द्वारा बताए गए किसी अन्य टैबलेट या सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह ध्यान दे की टेबलेट का अधिकतम उपयोग 10 दिन तक होता है यदि आपको इन दिनों के बीच विकार या बीमारी से समाधान नहीं मिलता है तो आपको इसको छोड़ देना चाहिए। 

साथ ही कम वजन के लोगों को इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सा की सलाह लेना चाहिए। 

इसके साथ लीवर की समस्या किडनी की समस्या वजन की समस्या या शराब की समस्या इन सभी समस्याओं में इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का सलाह लेना आवश्यक होता है अन्यथा इसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं। 




glensmith tablet side effect | ग्लेनस्मिथ टैबलेट के दुष्प्रभाव


दोस्तों किसी भी टैबलेट या सिरप के दुष्प्रभाव उसके ओवरडोज के हिसाब से हो सकता है यदि आप डॉक्टर के बताए हुए मात्र से अधिक मात्रा में डोज लेते हैं प्रभाव में आपके शरीर पर लाल चकते एलर्जी और रक्त विकार जैसे समस्याएं हो सकती है। 

इसके साथ ही इसको इस्तेमाल करने से पहले खानपान पर भी ध्यान देना होता है। 

और जब भी इस तरह का इस्तेमाल कर रहे हैं हो तो हमेशा सदा भोजन का उपयोग करें। 

कृपया इसका इस्तेमाल डॉक्टर के अनुसार और उनके बताए हुए निर्देशों का पालन करके दवा का खुराक ले। 

क्योंकि किसी भी दवा का ओवरडोज या उसके समय सारणी से कम समय पर उपयोग करना हमारे शरीर के लिए दुष्प्रभाविक भी हो सकता है। 

जैसे -पेट दर्द,सूजन,दस्त, पेट में ऐंठन, उल्टी, बेचैनी आदि। 




glensmith tablet related warnings| ग्लेनस्मिथ टैबलेट से संबंधित चेतावनी 




1-गर्भावती या स्तनपान करने वाली महिला इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं। 


2-Glen Smith टैबलेट की इस्तेमाल से किडनी पर ना के बराबर प्रभाव पड़ता है परंतु यह बात का ध्यान अवश्य रखें कि इसके ओवरडोज में इसका असर किडनी पर पड़ सकता है। 


3-शराब का सेवन करने वाले लोगों से अनुरोध है कि इसकी इस्तेमाल के समय सम्राट का उपयोग न करें अन्यथा इसका दुष्प्रभाव आपके शरीर पर पड़ सकते हैं। 


4-Glen Smith टैबलेट का दुष्प्रभाव हमारे हृदय या हार्ट पर ना के बराबर पड़ता है परंतु इसका इस्तेमाल डॉक्टर के सुझाव हुए खुराक के हिसाब से करना चाहिए। 


निष्कर्ष


दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से GlenSmith टैबलेट का इस्तेमाल और उपयोग और साइड इफेक्ट के बारे में जाने हैं यदि इस आर्टिकल से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। 



Note: इस लेख में लिखी गई सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त जरूरतमंद हो तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। 

मेरी आपसे विशेष अनुरोध है कि इसके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का सलाह लेना आवश्यक होता है। 

अर्थात कृपया कर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर का सलाह ले और उनके बताए हुए निर्देशों के हिसाब से दवाई अन्यथा इसके दुष्प्रभाव में हमारी साइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। 

यहाँ भी पढ़े













2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने