Kutajghan Vati Uses In Hindi-[ जानिए इसके फायदे और नुकसान हिंदी में ]

इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को kutajghan vati uses in hindi और इससे जुड़ी सभी टॉपिक और question और answer को विस्तार से चर्चित करेंगे जैसे

kutajghan vati dosage

(kutajghan vati के खुराक)

kutajghan vati ke nuksan

kutajghan vati uses ke fayde

Benifits of kutajghan vati

kutajghan vati tablet

kutajghan vati online

आदि अनेक चीजों के बारे में विस्तार से चर्चित करेंगे


kutajghan vati uses in hindi


kutajghan vati uses in hindi


कुटजघन वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल सकती है


यह प्राचीन आयुर्वेदिक औषधि है जो पाचन से संबंधित समस्याओं या विकारों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है


इसकी निर्माण में अनेक पुराने दुर्लभ जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे


कुटजघन वटी के बारे में एक सामान्य प्रश्न आपके मन में अवश्य आता होगा कि


कुटजघन वटी के क्या फायदे हैं?


तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम इसके फायदे उपयोग के बारे में जानेंगे

कुटजघन वटी के फायदे


Benifits of kutajghan vati |
कुटजघन वटी के फायदे


1-दस्त और पेचिस

आजकल की युग के लोग स्वाद के प्रति आकर्षित होकर कुछ नुकसान जनक खाद्य पदार्थ खा लेते हैं जिसके उपभोक्ता से अनेक प्रकार की पेट संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती है


जिसका एक प्रमुख प्रकार दस्त है इस समस्या के समाधान के लिए हम कुटजघन वटी का उपयोग करते हैं


इसमें उपस्थित एंटीबैक्टीरियल गुण और एंटी डायरियाल गुण पेट में उपस्थित खराब बैक्टीरिया को मारता है और मल त्याग की स्थिति को नियंत्रित करता है


और बार बार प्रेशर आने जैसी समस्या को काम करता है और धीरे धीरे नॉर्मल कर देता है


2-हमारी आंतों में सूजन संबंधित समस्याएं


मनुष्य के शरीर में मुख्ता दो आँत होती हैं

जिनमें से एक छोटी आंत और दूसरे बड़ी आंत के नाम से जाना जाता है इन दोनों हाथों का मुख्य काम हमारे भोजन को और पानी को पचाना होता है और उसमें उपस्थित मिनरल्स को ब्लड के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचना होता है


कभी-कभी खराब खान पान या किसी अन्य कारण से हमारी आंतों में सूजन हो जाती है जिससे हमारी यादें अपना कार्य सुचारू रूप से करने में असमर्थ हो जाते हैं


कुटजघन वटी के उपयोग से इसमें उपस्थित जलन रोधी गुण हमारे पेट में होने वाली जलन से राहत दिलाता है


और उसके साथी यह हमारे आंतों की सूजन को धीरे धीरे कर कम कर देता है जैसे कि हमारी आंखें पहले जैसी सुचारू रूप से काम करती है और भोजन को पचाने में मदद करती है


3-kutajghan vati for ibs


IBS एक ऐसी समस्या हैं जिसके दौरान मनुष्य को पेट से संबंधित अनेक विकारों का सामना करना पड़ता है इससे पीड़ित मनुष्य मुख्यतः पेट मैं उपस्थित सूजन और अनियमित मल त्याग से परेशान रहते हैं कुचामन वटी हमारे आंतों को सुव्यवस्थित करके उसमें उपस्थित सूजन को काम करता है अनियमित मल त्याग को नियंत्रित करके धीरे धीरे से राहत दिलाता है


4-kutajghan vati for alsar (पेप्टिक अल्सर)


पेप्टिक और अल्सर कैसी घातक बीमारी है जिसके इलाज के लिए लोग तरह तरह की दवाइयां उपयोग करते हैं और दर् दर भटकते हैं


कुटजघन वटी में उपस्थित तत्व या जड़ी बूटी हमारे शरीर की क्षतिग्रस्त गैस्ट्रिक म्यूकोसा के उपचार में मदद करती है और अवसर जैसी बीमारियों से भी राहत दिलाने का कार्य करती है



kutajghan vati for pregnancy |
kutajghan vati in pregnancy


प्रेगनेंसी के दौरान कुटजघन वटी का उपयोग करना 100% सही नहीं है हालांकि चिकित्सा जगत में अधिक जानकारी प्राप्त न होने के कारण मैं इसका सही उत्तर देने में असमर्थ हूं

परंतु मेरी आपसे यह अनुरोध है कि आपको कुटजघन वटी के उपयोग से पहले कम से कम एक बार चिकित्सक से सलाह अवश्य ले

और उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बताएं और उनसे पूछे कि इस दौरान कुटजघन वटी का उपयोग करना सही है या नहीं


kutajghan vati for digestion


कुटजघन वटी का उपयोग पाचन से संबंधित अनेक विकारों के लिए किया जाता है

ऐसी स्थिति में यदि आपको पाचन संबंधी समस्याएं हैं यह भोजन करने के बाद कुछ समय बाद भी पाचन नहीं हो पता है तो

कुटजघन वटी का उपयोग डाइजेशन के लिए बेहतर माना गया है और आप इसका उपयोग कर सकते हैं


kutajghan vati for piles


वती का उपयोग piles या बवासीर के लिए बेहतर माना गया है

कुटजघन वटी केचोडा को दही के साथ मिलाकर खाने से बवासीर जेसीबी बीमारियां ठीक होने की संभावना रहती है तथा मलाशय से रक्त का निकलना बंद हो जाता है

धीरे धीरे करके पैसे समस्याएं दूर हो जाती है


kutajghan vati ingredients in hindi


ऊपर लिखे आर्टिकल में हम कुटजघन वटी के फायदे और उपयोग के बारे में तो जान लिए परंतु यह किन चीजों से और किन जड़ी बूटियां से मिलकर बनाया है यह जानना आवश्यक है तो कुछ महत्वपूर्ण इंग्रेडिएंट्स के बारे में नीचे प्रस्तुत करता हूं


1-कुर्ची

पेचिश के दौरान आंत की सूजन को कम करने में मददगार होती है


और संक्रमित हार्मफुल बैक्टीरिया को कम करने के लिए उपयोगी होती है


इसका प्रयोग डायरिया के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है यह डायरिया को कम कर उसे राहत दिलाता है


रक्त वहानियों में संकुचन पैदा कर देता है जिससे रक्त बाइक कम में रक्त दर कम हो जाता है और अतिरिक्त रक्त निकलना बंद हो जाता है


2-आतिश

यह दवा या जड़ी बूटी पेट में संबंधित अतिरिक्त प्रतिक्रिया को कम करके दस्त से राहत दिलाता है


मुक्त कणो को कम करके एंटीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है


यह दवा के माध्यम से हमारे शरीर में गैस्‍ट्रोइंटेस्‍टाइनल मार्ग मैं उपस्थित अतिरिक्त गैस को कम करके गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है



kutajghan vati dosage | kutajghan vati dose in hindi


कुटजघन वटी के खुराक के बारे में बात करें तो यह अलग व्यक्ति के जेंडर और उम्र के ऊपर निर्भर करता है


साथी इसका दोष मनुष्य के पर्सनल इशू के साथ अलग भी हो सकते हैं


जैसे आप वर्तमान में या भूतपूर्व किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसे स्थिति में इसका खुराक अलग हो सकता है या यह भी हो सकता है कि आपको यह दवा दी ही ना जाए


दूसरी स्थिति यदि आपको किसी भी चीज से एलर्जी है या किसी दवा से एलर्जी है तो उसके दौरान भी आपके दोसेस में अंतर पड सकते हैं


तो चलिए इसके सामान्य खुराक के बारे में जाने


मात्रा-डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्धारित खुराक का प्रयोग करें

  • खाना के पहले या बाद-खाना खाने के बाद
  • अधिकतम मात्रा- 1 टैबलेट
  • लेने का तरीका- गुनगुना पानी के साथ
  • दवा के प्रकार-गोलियां या टैबलेट
  • दिन में कितनी बार ले-दिन में दो बार
  • दवा लेने की अवधि-लगभग 3 हफ्ते



kutajghan vati side effect in hindi


हालांकि यह आयुर्वेदिक औषधि है और उसकी चिकित्सा जगत में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला इसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि इसके साइड इफेक्ट नहीं होते हैं या ना के बराबर होते हैं

परंतु फिर भी यदि आपको इस दवा को लेते वक्त किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट या तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है तो उसे स्थिति में आप अपने चिकित्सक से सलाह ले और उनके अनुमति के हिसाब से ही दवा ले



kutajghan vati price in hindi कुटजघन वटी की कीमत


इसकी कीमत के बात करें तो अलग अलग कंपनी मैं इसका निर्माण करके इसकी कीमत अलग अलग रखी है क्या आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन सी कंपनी की दवा लेते हैं हाला की सभी कंपनियों की दवाइयां लगभग समान कार्य करती हैं

इसका ऑफलाइन प्राइस 80 टेबलेट की डब्बी लगभग 47 से 50 रुपए के बीच मिल जाती है


Patanjali kutajghan vati uses in hindi


उत्तराखंड वटी के अंदर प्रयोग हुए इनग्रेडिएंट्स सभी कंपनियों के लिए समान होते हैं इसलिए यह माना जाता है की आयुर्वेदिक दवाइयां में हर कंपनियों का दावा लगभग समान कार्य करता है



Dabur kutajghan vati uses in hindi


डाबर कुटजघन वटी में उपस्थित इनग्रेडिएंट्स लगभग लगभग पतंजलि इंग्रेडिएंट्स के बराबर होती है अर्थात इनका कार्य लगभग समान होता है पसीने अलग अलग कंपनियां बनाती हैं बनती है इसलिए इनका प्राइस हो सकता है परंतु इन दवाइयां के हर कंपनी का कार्य लगभग समान होता है



kutajghan vati warning in hindi


1-शराब के इसका प्रयोग करना हानिकारक हो सकता है इसलिए इसका उपयोग शराब के साथ ना करें


2-गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिला इसकी इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए


3-यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी या भूतपूर्व किसी भी प्रकार की बीमारी हो तो उसके दौरान आपको इसकी इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से सलाह ले लेना चाहिए


4-किसी भी प्रकार की औषधि दवाइयां या टैबलेट की इस्तेमाल से पहले आप उसके एक्सपायरी डेट पर ध्यान अवश्य दें यदि दवा एक्सपायरी डेट से पहले की है तभी आप उसका उपयोग करें


Conclusion | निष्कर्ष


जैक आयुर्वेदिक औषधि है और उसमें उपस्थित जड़ी बूटियां मुख्य रूप से पेड़ से संबंधित विकारों के इलाज के लिए किया जाता है


जिसमें पेट में गैस कब्ज दस्त पाइल्स आदि विकार सम्मिलित है


इसकी मार्केट प्राइस लगभग 47 से 50 रुपए होती है और डॉक्टर के अनुसार इसका उपयोग किया जाता है


Note: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है आप कृपया इसका इस्तेमाल से पहले चिकित्सा सलाह अवश्य ले 


यहाँ भी पढ़े

Neeri syrup uses in hindi

Amlycure ds syrup uses in hindi

Kumari asav ke fayde

wiesbaden 30 uses in hindi

Maharasnadi kadha uses in hindi 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने