Hepatoglobine Syrup in hindi: फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व पूरी जानकारी

यदि आप hepatoglobine syrup uses in hindi के बारे में खोज कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं

इस लेख में मैं आपको इस सिरप से जुड़े सभी जानकारी के बारे मे बताऊंगा 

तो चलिए शुरू करते हैं इस सिरप के बारे मे जानकारी देना नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं उनमें से एक-एक करके सभी चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे

hepatoglobine syrup uses in hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप का उपयोग

hepatoglobine syrup uses in hindi


हेपेटोग्लोबिन सिरप के उपयोग से पहले हम जान लेते हैं कि आखिर हेपेटोग्लोबिन सिरप है क्या चीज

मानव यकृत या लीवर हमारे शरीर में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे हृदय निभाता है या मानव मस्तिक निभाता है इसमें कभी कभी खराब खानपान होने पर या किसी अन्य वजह से हमारे लीवर या यकृत में कुछ कमी आ जाती है 

जिससे वह अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पाता इसके इलाज के लिए शोधकर्ताओं ने अनेक दवाई का शोध किया जिसमें से एक (हेपेटोग्लोबिन सिरप ) है

हेपेटोग्लोबिन सिरप एक हर्बल टॉनिक है जो कि लीवर के लिए खासकर बनाया गया है इसे काम लिवर को स्वस्थ रखना और लीवर से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करना होता है


  •  गर्भावस्था के दौरान, अधिक कुपोषण के दौरान, या फिर शरीर में रक्त की कमी होने के कारण, पीरियड्स के दौरान इन सभी अवस्था में खून की कमी हो जाती है

हेपेटोग्लोबिन सिरप खून की कमी को दूर कर मानव शरीर को स्वस्थ बनाता है


  • हालाकी हेपेटोग्लोबिन सिरप हमारे यकृत को सही करता है इसका अर्थ यह है कि यह हमारे पाचन तंत्र को भी सुधारने में मदद करता है


  • हमारे शरीर में विटामिन ए की कमी के कारण हमें एनीमिया रोग हो जाता है जिस के बचाव में हेपेटोग्लोबिन सिरप हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है


  • शरीर में रक्त की कमी होने के कारण उसमें से RBC, WBC और प्लेटलेट की संख्या कम हो जाती है जिसे हमें अत्यधिक सुस्ती महसूस होती है इस स्थिति में भी हेपेटोग्लोबिन सिरप शरीर की सुस्ती को दूर करता है और ताजगी महसूस कराता है


  • आयरन और रक्त की कमी होने के कारण हमें अनेक बीमारियां देखने को मिलती है हेपेटोग्लोबिन सिरप इस्तेमाल से आयरन और रक्त की कमी दूर हो जाती है और हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में आयरन और रक्त बनने लगता है


hepatoglobine syrup company name

हेपेटोग्लोबिन सिरप के कम्पनी का नाम

हेपेटोग्लोबिन सिरप की कंपनी का नाम [RAPTAKOS BRETT AND CO LTD] है 


hepatoglobine syrup benifit in hindi

hepatoglobine syrup benifit in hindi


  • मेगालोब्लास्टिक एनीमिया से बचाव 


यह एक प्रकार का एनीमिया है जो हमारे शरीर में उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं को कम कर देता है जानकारी के लिए बता दें कि लाल रक्त कणिकाओं फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंचाती है

जब शरीर में पर्याप्त आरबीसी या लाल रक्त कणिकाएं नहीं होती है तो शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन संचार नहीं हो पाता है

हेपेटोग्लोबिन सिरप हमारे शरीर में होने वाली लाल रक्त कणिकाओं की संख्या को बढ़ाता है और इस संख्या कों पहले जैसे नियंत्रित कर देता है ताकि हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंच सके


  • पोषण की कमी से बचाव 


वर्तमान समय में पोषण की कमी के अनेक कारण हो सकते हैं जिसमें से एक मुख्य कारण यह कि सही खानपान ना होना

हमारे शरीर को बेहतर बनाने और सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत पड़ती है या पोषण हमें कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन विटामिन आदि से मिलते हैं

हेपेटोग्लोबिन सिरप इस्तेमाल से हम हमारे शरीर में पोषण की कमी से होने वाली समस्या का छुटकारा पा सकते हैं


  • आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया से बचाव


खास तौर पर विटामिन ए की कमी से एनीमिया रोग होता है लेकिन कभी-कभी आयरन की कमी से भी एनीमिया रोग हो सकता है

इसके इलाज के लिए हेपेटोग्लोबिन सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए जुकी आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया से हमारे शरीर की रक्षा कराता है



  • डायबीटिक न्यूरोपैथी से बचाव के लिए


डायबीटिक न्यूरोपैथी एक प्रकार की तांत्रिका हानि होती है जो डायबिटीज या मधुमेह से बीमार लोगों को हो सकती है

यदि आपको मधुमेह है तो आपके रक्त में ग्लूकोज की मात्रा सामान्य से अधिक बढ़ गई है जो कि हमारे शरीर में अनेक नुकसान पहुंचा सकता है

इसके इलाज के लिए भी हेपेटोग्लोबिन सिरप का इस्तेमाल किया जाता है ताकि हमारे शरीर में शुगर

या ग्लूकोज की मात्रा कंट्रोल(नियंत्रित) रहे


  • रक्त की कमी से बचाव


अनेक कारणवश हमारे शरीर में रक्त की कमी हो जाती है जिसे हम कुछ भी करने में असमर्थ हो जाते हैं और शरीर सुस्त हो जाता है हेपेटोग्लोबिन सिरप हमारे शरीर में होने वाले रक्त की आपूर्ति करता है और रफी की कमी से होने वाली बीमारियों से दूर रखता है


hepatoglobine syrup ingredients in hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप के मेटेरियल 


हेपेटोग्लोबिन सिरप मे उपस्थित कुछ सक्रियता तो निम्नलिखित दिए गए हैं अपने आप को पढ़कर समझ सकते हैं


1- अल्कोहल----------------------2.4%

2-बेसिक आयरन-----------------3.95 mg

3-आयरन अमोनियम साइट्रेट---34 mg

4-फोलिक एसिड-----------------0.17 mg

5-जिगर अंश----------------------40 mg

6-पेप्टोन----------------------------20 mg


hepatoglobine syrup dosage in hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप के खुराक



हेपेटोग्लोबिन सिरप की खुराक अलग-अलग आदमी पर डिपेंड करता है कुछ व्यक्ति के लिए उसका खुराक अलग भी हो सकता है नीचे दिए गए व्यक्ति के अनुसार उनकी खुराक निम्नलिखित है

अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के चिकित्सक के पास जाकर सलाह लें


व्यस्क


  • दवा का प्रकार-सिरप
  • लेने का माध्यम-मुख से
  • खाने के पहले या बाद में-डॉक्टर की सलाह के अनुसार


बुजुर्ग


  • दवा का प्रकार-सिरप
  • देने का माध्यम-मुख द्वारा
  • खाने से पहले या बाद-चिकित्सक की सलाह के अनुसार


hepatoglobine syrup side effect in hindi | हेपेटोग्लोबिन सिरप के साइड इफेक्ट(दुष्प्रभाव)


आमतौर पर चिकित्सा जगत में इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं परंतु कुछ स्थितियों में इसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं

1-शराब के सेवन के बाद इसका इस्तेमाल ना करें शराब के सेवन के बाद इसका इस्तेमाल करने से इसका दुष्प्रभाव देखने को पड़ सकता है

2-इसके इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करने की दवा एक्सपायर तो नहीं हो गया

एक्सपायर दवा लेने से अनेक दुष्प्रभाव हो सकते हैं

3-यदि आप पहले किसी अन्य रोग से पीड़ित हैं तो इस दवा का उपयोग करने से पहले आप अपने चिकित्सक से संपर्क जरूर करें और उनके सलाह के अनुसार दवा ले



hepatoglobine syrup price in india | हेपेटोग्लोबिन सिरप कि कीमत


हेपेटोग्लोबिन सिरप सिरप का कीमत अलग-अलग स्थानों पर अलग अलग हो सकता है जहां तक मैं ऑनलाइन शोध कर सकता हूं वहां से मुझे इसकी कीमत का पता चला जो मैं आपको निम्नलिखित नीचे प्रस्तुत कर रहा हूं


  • 300ml बोतल की कीमत ₹195 हैं
  • 450ml बोतल की कीमत ₹275 है


Conclusion | निष्कर्ष


हेपेटोग्लोबिन सिरप एक बेहतरीन औषधि है जो हमारे शरीर में एमेनिया जैसे रोगों से छुटकारा पाने में मदद करती है यदि हमारे शरीर में खून की कमी होती है तो ऐसी स्थिति में भी यह दवा मददगार होती है ऊपर लिखे गए निम्नलिखित बिंदुओं के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार किसी डॉक्टर से सलाह ले लें


Note: इस लेख में लिखी गई सभी बिंदुओं इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त कर इंटरनेट के माध्यम से ही दूसरे तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है

आपसे यह निवेदन है कि हेपेटोग्लोबिन सिरप इस्तेमाल करने से पहले अपने पास के चिकित्सक से अवश्य निर्देश लेने अन्यथा hepatoglobine syrup कि किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में adityablog या उसके author आदित्य गुप्ता की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी


yaha bhi padhe 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने