Trayodashang Guggulu Uses in Hindi – त्रयोदशांग गुग्गुल के 7 फायदे और नुकसान(2023)

यदि आप Trayodashang Guggulu Uses in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आप केवल Trayodashang Guggulu Uses in Hindi ही नहीं बल्कि Trayodashang Guggulu के फायदे

Trayodashang Guggulu के नुकसान
Trayodashang Guggulu के साइड इफेक्ट
Trayodashang Guggulu के खुराक

आदि अनेक चीजों के बारे में विस्तार से सूचित करेंगे

तो आइए देखते हैं Trayodashang Guggulu है क्या


Trayodashang Guggulu information | Trayodashang Guggulu की जानकारी

Trayodashang Guggulu एक आयुर्वेदिक काढ़ा है जिसकी सहायता से हमारे शरीर के अनेक मांसपेशियां या अंगों में जो दर्द होता है उससे छुटकारा पाया जा सकता है जैसे कमर दर्द,घुटनों का दर्द,जोड़ों का दर्द,कंधों का दर्द,गर्दन का दर्द मांसपेशियों का दर्द इसके अलावा भी इसका इस्तेमाल बहुत जगह पर किया जा सकता है उसके बारे में नीचे हम विस्तार से चर्चा करेंगे यादवा आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के मिल सकती है क्योंकि हमने बताया कि यह टोटली आयुर्वेदिक दवा है और इसके नुकसान यह साइड इफेक्ट बहुत कम होते हैं
इस दवा को बहुत सारे आयुर्वेदिक कंपनियां बनाते हैं जैसे डाबर पतंजलि आदि अनेक कंपनियां बनाती हैं
आइए देखते हैं इस आयुर्वेदिक दवा के उपयोग क्या है


Trayodashang Guggulu Uses in Hindi | त्रयोदशांग गुग्गुल के उपयोग

Trayodashang Guggulu Uses in Hindi


त्रयोदशांग गुग्गुल का उपयोग अनेक विकारों के लिए अनेक तरीकों से किया जा सकता है अब चुकी यह आयुर्वेदिक दवा है तो यह अन्य छोटी-छोटी विकारों में उपयोग किया जाता है कुछ मुख्य बीमारियां या विकार है जिन के इलाज हेतु Trayodashang Guggulu Uses in Hindi का उपयोग किया जाता है

  • वात से संबंधित रोगों को नष्ट करने में
  • सिर दर्द में अच्छा उपचार
  • कंधे और गर्दन के दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है
  • लकवा में इस दवाई का उपयोग किया जाता है
  • जोड़ों के बीमारी के लिए फायदेमंद है
  • हड्डियों की अनेक बीमारियां खत्म होती है
  • शरीर के नर्वस सिस्टम के लिए लाभकारी
  • पक्षाघात की बीमारियों के लिए


Trayodashang Guggulu benifit in hindi | त्रयोदशांग गुग्गुल के फायदे



लकवा मे फायदेमंद

लकवा हमारे शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है जैसे मुंह में लकवा मार सकता है गगन का लकवा इत्यादि लकवा के कारण हमारे शरीर में वात की वृद्धि हो जाती है जिसको नियंत्रित रखने के लिए Trayodashang Guggulu इस्तेमाल किया जाता है Trayodashang Guggulu हमारे शरीर में उत्सर्जित वात को नियंत्रित रखने में बहुत मदद करते हैं जैसे हमें लकवा जैसी बीमारियों में राहत मिलता है


पक्षाघात के बीमारी के लिए फायदेमंद

Trayodashang Guggulu पक्षाघात के बीमारियों के लिए फायदेमंद है इस बीमारी के दौरान मनुष्य का किसी एक अंग का काम करना बंद हो जाता है इसके उपचार में Trayodashang  Guggulu का वात नाशक दवाइयों के साथ उपयोग किया जा सकता है
हमारे शरीर की हड्डियां या मांसपेशियों के कार्य प्रणाली में सुधार होता है और जिसमें जकड़न दर्द होता है उससे राहत मिल जाती है हालांकि इसका असर लगाता है कई दिन तक इस दवा का इस्तेमाल करने से दिखता है


गठिया रोग

Trayodashang Guggulu गठिया रोग के लिए बहुत ही लाभकारी होता है इसके इस्तेमाल से गठिया रोग के मरीजों के जोड़ों के दर्द में राहत प्रदान होती है गठिया रोग से पीड़ित मरीजों को उठने बैठने में बहुत दिक्कत होती हैं इस स्थिति में त्रयोदशांग गुग्गुल का प्रयोग करके जोड़ों में दर्द से राहत पाया जा सकता है ताकि वह अच्छे से बैठ उठ चल फिर सकें इस रोग के दौरान इसका इस्तेमाल गर्म पानी के साथ है या फिर दूध के साथ लेने पर अधिक फायदेमंद होता है


Trayodashang Guggulu Ingredients in Hindi | त्रयोगदशाँक गूगल के मटेरियल


गोखरू

दर्द को कम करने में मददगार
सूजन को कम करने वाला एजेंट


आश्वागंधा

  • हमारे शरीर में हो रही और सामान प्रक्रिया को ठीक करने के लिए और शरीर के इम्यून सिस्टम बनाए रखने के लिए उपयोगी
  • सूजन को कम करने में मददगार
  • ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में


गिलोय

  • दर्द को कम करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाली दवाइयां या एजेंट
  • सूजन को कम रखने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एजेंट
  • शरीर में एंटी ऑक्सीडेंट और फ्री रेडिकल में संतुलन बनाए रखने वाला एजेंट
  • नस पर नस चढ़ जाने वाली समस्या को कम करने और उससे दर्द से राहत दिलाने के लिए उपयोगी
  • अश्वगंधा पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है


गूगल

  • चोट लगने के बाद सूजन को कम करता है
  • शरीर में उपस्थित मुक्त ऑक्सीजन कणो को निकालने में मदद
  • आंत,पेट में कब्ज और गैस से राहत दिलाता है
  • हिमोग्लोबिन और आरबीसी(लाल रक्त कणिका)को बढ़ाता है जिससे एनीमिया रोग कम हो जाता है
  • शरीर में साइड के स्तर को कम करता है और कोलेस्ट्रॉल को मात्रा को नियंत्रित करता है


सौंफ

  • दर्द को कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली एजेंट
  • चोट के दौरान सूजन को कम करती है
  • पेट व आंत की गैस से राहत दिलाने वाला एजेंट
  • युवा एजेंट है जो गैस्टिक रस के स्त्राव को बढ़ाकर हमारे पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है


अदरक

  • चोट के स्थान पर दर्द को कम करने के लिए उपयोगी
  • सूजन को कम करने वाला एजेंट या तत्व
  • मांस पेशियों में दर्द या ऐठन को कम करने वाली तत्व
  • गैस या कब्ज को कम करता है
  • पाचन क्रिया या पेट को आराम दिलाने वाला तत्व


शतावरी

  • चोटिया संक्रमण के कारण शरीर पर होने वाले सूजन को कम करता है
  • ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है


इन सभी के अलावा भी अनेक छोटे-छोटे जड़ी बूटियां हैं जिनका इस्तेमाल इस दवा का निर्माण में किया जाता है


Trayodashang Guggulu dosage in hindi | Trayodashang Guggulu के खुराक


मेरी आपसे निवेदन है कि इसके इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चिकित्सक से अपने परेशानी के बारे में चाचा करें और साथ में यदि आपको किसी भी चीज से एलर्जी या भूतपूर्व कोई बीमारी हुई हो उसके बारे में डॉक्टर को अच्छे से बताएं ताकि वह आपकी स्थिति के अनुसार अच्छी से अच्छी दवा का निर्देश दे सकें


व्यस्क

  1. खाना खाने के बाद
  2. गुनगुने पानी के साथ
  3. दिन में तीन बार
  4. दवा की अवधि 3 महीने तक


बुजुर्ग

  1. खाना खाने के बाद या पहले कभी भी
  2. गुनगुना पानी के साथ
  3. दिन में तीन बार इस्तेमाल करें
  4. दवा की अवधि 3 से 4 महीने


Trayodashang Guggulu side effect in hindi


Trayodashang Guggulu के साइड इफेक्ट के बारे में बात करें तो चिकित्सक जगत में इसके साइड इफेक्ट के बारे में बहुत कम सूचना मिली है और जितने भी मिली है उसका पॉजिटिव इफेक्ट आया है अर्थात Trayodashang Guggulu आयुर्वेदिक दवा है और इसका साइड इफेक्ट बहुत कम देखने को मिलता है हालांकि मेरे अनुसार इस दवा का उपयोग करने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना आवश्यक होता है अन्यथा कभी-कभी समस्या ऐसी आ जाती है जिस पर इसका दुष्प्रभाव को देखना पड़ सकता है


Baidyanath Trayodashang Guggulu Related Warnings in Hindi | त्रयोदशांग गुग्गुल का इस्तेमाल करने से पहले चेतावनी

इस आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल प्रेग्नेंट यानी गर्भवती महिला कर सकती हैं इस दवा अकाउंट गर्भवती महिला या उनके बच्चे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है

इस दवा का उपयोग स्तनपान कराने वाली महिला कर सकती हैं

इस दवा के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का पेट में कोई दिक्कत नहीं आता है बल्कि यदि पेट में कब्ज या गैस हो तो उससे राहत मिल जाती है

शराब के साथ इस दवा का सेवन ना करें डॉक्टर के निर्देश के अनुसार शराब के सेवन के साथ किसी भी दवा का इस्तेमाल करना दुष्ट प्रभावित हो सकता है इसलिए किसी भी दवा का शराब के साथ सेवन करना अच्छा नहीं होता

इस दवा के उपयोग से शरीर में किसी प्रकार की सूची नहीं होती अर्थात इसका डोज़ लेने के बाद आप कोई भी काम कर सकते हैं



Conclusion | निष्कर्ष


Trayodashang Guggulu एक आयुर्वेदिक दवाई हैं जिसका निर्माण अनेक सारी आयुर्वेदिक कंपनियां करती हैं जैसे पतंजलि डाबर और भी अनेक कंपनियां इसका इस्तेमाल अधिकतर गठिया रोग वक्त का बढ़ जाना शरीर में मांसपेशियों का दर्द होना जोड़ों में दर्द होना और भी अनेक जगह पर दर्द होना इन सभी स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है इस्तेमाल से पहले यह सुनिश्चित करने की या दवा आपके लिए उचित है या नहीं क्योंकि हर दवा हर किसी के लिए उचित नहीं हो सकता असद मेरी आपसे अनुरोध है कि इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह ले ले

Note: इस लेख में लिखी हुई सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें अन्यथा इससे किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी साइट adityablog.in या उसके author आदित्य गुप्ता का कोई जिम्मेदारी नहीं होगी


yaha bhi padhe

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने