लाइकोपोडियम 200 होम्योपैथिक दवा के फायदे, उपयोग, नुकसान – Lycopodium 200 uses in hindi

यदि आप lycopodium 200 uses in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आजकल के माध्यम से हम लाइकोपोडियम 200 यूजेस इन हिंदी लाइकोपोडियम लेने के फायदे

कौन-कौन लाइकोपोडियम ले सकता है 

लाइकोपोडियम लेने के नुकसान या साइड इफेक्ट
लाइकोपोडियम होम्योपैथिक दवाई कैसे लें lycopodium दवा कब लेना चाहिए
आदि अनेक कारणों को विस्तार से चर्चा करेंगे


लाइकोपोडियम क्या है | what is lycopodium

लाइकोपोडियम एक होम्योपैथिक दवाई है जिससे बच्चे बूढ़े महिला और व्यस्क लोग कोई भी ले सकता है lycopodium क्लब मास या वूल फुट नामक पौधे के बीजाणु से प्राप्त किया जाता है यह पूरी तरह होम्योपैथिक दवाई है इसलिए इसका सेवन लंबे समय तक करना होता है दवा को लेने से पहले आपको इसके सिम्टम्स के बारे में जानना आवश्यक होगा कि कौन लोग इस दवा को ले सकते हैं


Who can take lycopodium 200 | लाइकोपोडियम कौन ले सकता है

lycopodium 200 uses in hindi


लाइकोपोडियम कोई बीमारी नहीं है बल्कि मनुष्य के अंदर होने वाले एक डिजास्टर है जिसमें मनुष्य का शरीर विकसित नहीं हो पाता है यह हूबहू कुपोषण जैसा है ऐसा मनुष्य का शारीरिक विकास थोड़ा कम होता है और उनके पेट हल्का हल्का फुला हुआ महसूस होता है 

पेट में पथरी होना इन लोगों को यूरिन निकालने में दिक्कत महसूस होती है या यूरिन में रेड स्पॉटेड होता है lycopodium से ग्रसित लोगों को रात में भूख लगती और यूरिन निकालने की इच्छा होती है हालांकि उनकी मानसिक स्थिति सही होती या फिर कहां जाएगी उनकी दिमागी प्रक्रिया sharp होता है

लोगों की नशा करने की आदत होती है किसी भी प्रकार का धूम्रपान कर सकते हैं इन लोगों को अकेले रहना पसंद नहीं होता परंतु भीड़ में जाने से डरते हैं इनका कॉन्फिडेंस लेवल आम लोगो के तुलना में थोड़ा सा कम होता है इसके कारण ही भीड़ में जाने से डरते हैं लेकिन एक बार यह भीड़ में घुल मिल गए तो फिर उन लोगों में यह कंफर्ट हो जाते हैं इनकी उम्र से पहले इनकी शारीरिक प्रक्रिया ढलने लगती है अर्थात इसका मतलब यह है कि अगर 30 की उम्र के हैं तो यह 40 की उम्र के जैसे प्रतीत होते हैं इन्हें अपने परछाई से डर लगता है lycopodium डिजास्टर के नाम पर ही एक होम्योपैथिक दवा है दवा का मात्रा अनुपात अलग-अलग हो सकते हैं lycopodium बच्चे बूढ़े जवान सभी इसका सेवन कर सकते हैं जिनको यह सिंबल दिखाई देते हैं

lycopodium 200 uses in hindi | लाइकोपोडियम 200 के उपयोग हिंदी में

lycopodium का उपयोग अनेक लोग कर सकते हैं इनको कुछ ऐसे लक्ष्य प्रतीत होते हैं जैसे कमजोरी फील होना,भूख ना लगना,कुपोषण फील होना,शारीरिक स्वास्थ्य से मजबूत ना होना,पीलिया होना, मन में कॉन्फिडेंस की कमी होना,अनेक चीजों से डर लगना,पेट में गैस होना,पेट फूलना,पेट में सूजन होना, लीवर में दिक्कत होना,पाचन क्रिया में दिक्कत होना शरीर में ऊपरी हिस्से में पानी की कमी होना, सांस लेने में कठिनाई होना, बावासीर के उपचार में,मतली की बीमारी में कब्ज में और ऐसे लोगों को जिनको भूख तो लगती है परंतु वह सब खाना खाने बैठते हैं तो वह एक से आधी रोटी खाने में उन्हें लगता है उनका पेट भर गया और भी खाना छोड़ देते हैं इस स्थिति में भी lycopodium दवा का इस्तेमाल करना चाहिए लाइकोपोडियम गठिया रोग के लिए बहुत अच्छी दवा है इसके साथ ही यदि आपको निमोनिया का शिकायत है तो इसी स्थिति में भी लाइकोपोडियम बहुत अच्छा कार्य करता है
आदि अनेक छोटे-छोटे कारण है जिनके लिए आप इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग कर सकते हैं

lycopodium dosage in hindi | लाइकोपोडियम के खुराक

लाइकोपोडियम की खुराक बताने से पहले मैं एक विशेष बात पर चर्चा करना चाहता हूं ताकि इसके बारे में आपको अवेयरनेस रहें
लाइकोपोडियम का एक सिंगल ड्रॉप कि आपने ले लिया है तो उसका असर 40 से 50 दिन तक रहता है इसका ज्यादा खुराक अभी नहीं लेना अगर आप ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करके उनके निर्देश के अनुसार ही दीजिए स्वयं से दवा को लेने का भूल ना करें
आपको यह समझना आवश्यक होगा कि लाइकोपोडियम बाकी दवाइयों की तरह नहीं है इस दवा को आप बहुत सीरियसली लेना होगा

  • बच्चों के लिए इस दवा का उपयोग 30ch होता है
  • जो बच्चों से थोड़ा सा यंग हो जाते हैं युवा हो जाते हैं उन लोगों में इसका प्रयोग (40 से 50)ch हो जाता है
  • जो युवा अवस्था से थोड़ा सा व्यस्क अवस्था में आ जाते हैं उन लोगों का इसका उपयोग 1M पोटेंसी बहुत अच्छा रिजल्ट देती hai जिनका उम्र थोड़ा अधिक हो गया है या लेट मैरेज हुई है उनको का इसका उपयोग 1M पोटेंसी करना चाहिए
  • जानते कि इसका ड्रॉप या bund लेने के बाद आपको 40 से 50 दिनों का अंतराल रखना है फिर इसका दूसरा ड्राप ले

Note: हमारे अनुसार यदि आपको ऊपर दिए गए किसी बिंदु पर कोई भी चीज सिम्टम्स महसूस होते हैं तो अपने पास के चिकित्सक के पास जाकर पूरे सिम्टम्स को अच्छे से बताएं और उनके बताएं गये दवाइयों का इस्तेमाल करें

lycopodium important information 

लाइकोपोडियम से ग्रसित लोगों को शरीर के ऊपर का हिस्सा थोड़ा सा पतला और शरीर के नीचे का हिस्सा थोड़ा सा मोटा और बड़ा सूजन जैसा भी होता है उन्हों को लाइकोपोडियम दवा बहुत अच्छे से काम करती है

जनरली यह देखा गया है कि लाइकोपोडियम से ग्रसित लोगों को दाएं हिस्से में तकलीफ अधिक होती है और शाम को 4:00 से 8:00 के बीच के टाइम पीरियड में लाइकोपोडियम के पेशेंट को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है

लाइकोपोडियम के मरीजों में पहले शुरुआती में दाएं साइड में कुछ दिक्कत होती फिर वह दिक्कत या परेशानी धीरे-धीरे करके लेफ्ट साइड में शिफ्ट होती चली जाती है

इन मरीजों को गर्म चीजों की अपेक्षा ठंडी चीजों में ज्यादा आनंद आता है लेकिन पेट संबंधित बीमारियों में गर्म चीजें इनको फायदेमंद होती है साथ ही इनको मीठा खाना अधिक पसंद होता है

किन दवाइयों के साथ हमें लाइकोपोडियम नहीं लेना चाहिए | With which medicines Lycopodium should not be taken

  • काफिया
  • कास्टिकम
  • कैमोमिला
  • ग्रैफाइटिस

इन 4 दवाइयों के साथ में आपको लाइकोपोडियम का इस्तेमाल नहीं करना

Conclusion

लाइकोपोडियम एक होम्योपैथिक दवा है जिसका इस्तेमाल केवल एक सिम्टम्स के लिए नहीं बल्कि अनेक ऐसे सिम्टम्स है जिनमें इसका उपयोग किया जा सकता है ऊपर लिखे हम इसके सारे सिम्टम्स और उसके साथ लाइकोपोडियम का उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चित किया गया है इसके साथ आपको बता दें कि किसी प्रकार के रोगिया विकार में आपको अपने मन से दवा नहीं लेना है अपने रोग एलर्जी के बारे में डॉक्टर को बताएं और उनके बताए निर्देश की हिसाब से दवा ले ताकि आपको कम समय में अच्छा रिजल्ट मिल सके

FAQ

1-होम्योपैथिक दवा कितने देर में काम करती है?

इसके कोई सटीक उत्तर नहीं है अलग-अलग दवाइयां अलग-अलग समय पर कार्य करती हैं इसमें से कुछ 5 से 7 मिनट में अपना रिजल्ट दिखाना शुरू कर देती हैं और कुछ को 1 हफ्ते तक का टाइम लग जाता है

2-होम्योपैथिक दवा लेते समय क्या नहीं खाना चाहिए?

होम्योपैथिक दवा लेते समय आपको इमलि आंवला दही या फिर किसी भी प्रकार के खट्टे चीजों में परहेज करना चाहिए

3-होम्योपैथिक दवा लेना कब बंद कर देना चाहिए?

यदि आपको उस रूम से छुटकारा मिल गया है तो होम्योपैथिक दवा को बंद करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए और डॉक्टर के सहमति के अनुसार दवा को बंद करना चाहिए

4-दो होम्योपैथिक दवाओं के बीच टाइम गैप कितना होना चाहिए?

दो होम्योपैथिक दवाओं के बीच का गैप कम से कम 20 मिनट का होना चाहिए

5-होम्योपैथिक दवा ज्यादा लेने से क्या होता है?

होम्योपैथिक दवा ज्यादा लेने से आपको उसके दुष्प्रभाव को भुगतना पड़ सकता है

Note: यदि आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए आप ही कोई विशेष प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मेरी प्रार्थना है कि आप इस दवा का इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह-विमर्श अवश्य कर लें अन्यथा इसका को किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव में हमारी साइट adityablog.in या फिर उसके ऑथर आदित्य गुप्ता की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

yaha bhi padhe


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने