आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Luliconazole cream uses in hindi
के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे और इस क्रीम से संबंधित प्रत्येक बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि हमें सही और सटीक जानकारी मिल सके
इसमें हम कुछ Luliconazole cream के फायदे, Luliconazole cream के नुकसान
Luliconazole cream के साइड इफेक्ट
Luliconazole cream की कीमत
Luliconazole cream का इस्तेमाल कैसे करें
आदि अनेक चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे
आइए शुरू करते हैं और देखते हैं कि Luliconazole cream है क्या
Luliconazole cream
लुलिकॉनाजोले क्रीम डॉक्टरों द्वारा सुझाया गया एक ऐसा क्रीम है जिससे फंगल इनफेक्शन से मनुष्य को राहत दिलाता है इसका मुख्य उपयोग ही फंगल इंफेक्शन के लिए होता है यह क्रीम के फॉर्म में डब्बे में करके आता है
बात करें इसकी डोज की तो मनुष्य की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य संबंधित पिछली जानकारी के हिसाब से क्रीम दिया जाता है क्योंकि अलग अलग व्यक्ति पर अलग अलग क्रीम सूट करता है
हालांकि ऐसा माना जाता है कि ड्यूटी कौन जेल क्रीम सभी फंगल इंफेक्शन के लिए उपयोगी है लेकिन सही मायने में किसी भी क्रीम या दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना सही रहता है
Luliconazole cream कितनी मात्रा में लेना चाहिए या फिर लगाना चाहिए यह सब पेशेंट के वर्तमान स्थिति के ऊपर निर्भर करता है अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए इसका डोज अलग अलग हो सकता है
इसके अलावा लुलिकॉनाजोले क्रीम के अन्य दुष्प्रभाव भी होते हैं जैसे कि किसी बीमारी को ठीक होने का एक निर्धारित समय होता है अगर दवा को निरंतर इस्तेमाल करें और फिर भी नहीं ठीक हो तो हो सकता है वह किसी और दवा से सही हो, इस स्थिति में आपको डॉक्टर से संपर्क करके उन्हें सारी परेशानी के बारे में बता देना चाहिए
अगर आपको पहले से कोई फंगल समस्या है तो उसी स्थिति में इसकी दवा का उपयोग ना करें क्योंकि फंगल इंफेक्शन कई प्रकार के होते हैं और उनकी दवाइयां अलग अलग हो सकती है इसी स्थिति में यदि आप इसका उपयोग करते हैं तो इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है
Luliconazole cream uses in hindi | लुलिकॉनाजोल क्रीम के फायदे
फंगल इंफेक्शन कई प्रकार का हो सकता है इनमें से कुछ फंगल इनफेक्शन बहुत खतरनाक और डेड सेल्स वाले होते हैं जो की चमड़ी को जला देते हैं और कुछ फंगल इन्फेक्शन कमजोर और छोटे होते हैं जो छोटे होते हैं जो आसानी से कोई छोटी क्रीम या पाउडर से खत्म हो जाते हैं
फंगल इंफेक्शन का स्थान अलग-अलग हो सकता है जैसे कई लोगों के फंगल इन्फेक्शन चेहरे पर होते हैं कई लोगों की गर्दन से या फिर पीठ पर होती है
आमतौर पर यह फंगल इनफेक्शन हमारे पैरों के पट्टे पर होती है
आइए विस्तार से देखें कि फंगल इन्फेक्शन कहां-कहां हो सकती है और क्यों
- मुंह के अंदर फंगल इंफेक्शन हो सकती है इसका एक कारण जीभा न करना भी हो सकता है मुंह में फंगल इन्फेक्शन होने पर जीभ सफेद हो जाते हैं और मुंह में सफेद चकते बन जाते हैं यदि आपको कोई ऐसी समस्या दिखती है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं
- नाखून के अंदर फंगल इनफेक्शन जब हम कोई काम करते हैं तो हमारे नाखूनों में मिट्टी या फिर डस्ट इकट्ठा हो जाते हैं जिसमें अनेक छोटे-छोटे कीटाणु होते हैं जो हमारी नाखून के अंदर की स्किन को डैमेज करती है और फंगल इंफेक्शन फैलाती है
- दाद खाज खुजली भी प्रकार की फंगल इंफेक्शन है जो हमारे शरीर के किसी भी स्थान पर हो सकती है इससे बचाव के लिए हम तरह-तरह की दवाइयां लेते हैं और घरेलू उपचार करते हैं कई बार यह फंगल इंफेक्शन हमारे शरीर की स्किन पर बढ़ते जाते हैं जैसे हमें बहुत इरिटेशन और खुजली होती है इस स्थिति में आप लापरवाही बिल्कुल ना करें और डॉक्टर से सलाह लेकर उनके द्वारा बताए गए दवा का इस्तेमाल करें
- इसके अलावा हमारे पैरों पर भी फंगल इंफेक्शन होता है गीला जूता या मोजा पहनने से ज्यादा देर तक पानी में रहने से पैरों में सड़न आने लगती है जिससे फंगल इन्फेक्शन का बढ़ने का चांस अधिक हो जाता है
अगर हम बात करें कि त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन कितने प्रकार के होते हैं तू जहां कई प्रकार के होते हैं जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नाम दिया गया है
उनके कुछ सिम्टम्स है जिनके द्वारा फंगल इन्फेक्शन को पहचाना जाता है
जैसे
- त्वचा में लाल पैच होना
- त्वचा में दरारे आना
- ड्राई स्किन सूखी पपड़ी की तरह निकलना
- उस स्थान पर खुजली होना
- उस स्थान का हल्का सा शूज जाना
- त्वचा के प्रभावित हिस्से में दर्द होना
- लाल स्पॉटेड जैसे दाने होना
इसके अलावा भी बहुत सारे फंगल इंफेक्शन है जिसका इलाज अलग-अलग क्रीम दवाइयों से किया जाता है
Luliconazole cream side effects in hindi | लुलिकॉनाजोले क्रीम के साइड इफेक्ट
स्क्रीन का उपयोग तो बहुत सारे फंगल इंफेक्शन के लिए होता ही है लेकिन यह जानना जरूरी है कि Luliconazole cream के साइड इफेक्ट भी होते हैं हमारे अनुसार यदि आप Luliconazole cream के साइड इफेक्ट से परिचित रहेंगे तो इसका इस्तेमाल आप बेहतर कर सकते हैं
इसका कोई साइड इफेक्ट नीचे दिए गए हैं
- क्रीम लगाने की जगह पर लाल हो जाना
- लगाने के बाद स्क्रीन बर्न हो जाना
- खुजली होना
- चिड़चिड़ापन बढ़ाना
- स्किन पीलिंग होना
Luliconazole की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका - Luliconazole Dosage & How to Take in Hindi
Luliconazole cream का इस्तेमाल अलग-अलग उम्र के लोग और अलग-अलग जेंडर के लोग के लिए अलग हो सकता है इसके साथ ही आपको भूतपूर्व में कोई बीमारी या रोग होने पर भी इसका दवा अलग हो सकता है यह ध्यान दें कि यदि आपको किसी चीज से एलर्जी है तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए
व्यस्क
- दवा को लेने का प्रकार— क्रीम के माध्यम से प्रभावित स्क्रीन पर
- दवा को लेने की अवधि— डॉक्टर द्वारा सुझाव के अनुसार (लगभग 2 हफ्ते)
- इस्तेमाल कैसे करें— क्रीम का एक छोटा सा भाग प्रभावित स्किन पर पतला परत बनाएं
- दवा लेने की आवृत्ति— दिन में दो बार सुबह शाम
बुजुर्ग
- किस बीमारी मे ले— शरीर पर फंगल इन्फेक्शन में
- दवा लेने की आवृत्ति — दिन में दो बार
- दवा लेने की अवधि— कोई निश्चित दिन नहीं है
- दवा लेने का सामान्य अवधि अनुपात— 2 हफ्ते
- इस्तेमाल कैसे करें— दवा का एक छोटा सा भाग प्रभावित स्क्रीन पर पतली लेयर बनाएं
- बच्चे और किशोरावस्था(6 से 18 साल तक )
- किशोरावस्था और बच्चे की स्थिति में हर चीज व्यस्क के जैसे है परंतु इसकी आवृत्ति 1 दिन में एक बार है
Luliconazole cream warning in hindi | यूनिकॉर्नजोल क्रीम चेतावनी
यदि आप स्नान करते वक्त शरीर पर किसी प्रकार के साबुन या शैंपू का उपयोग करते हैं इस स्थिति में Luliconazole cream दुष्प्रभाव हो सकते हैं और यह हमारे शरीर के इंफेक्शन को और बढ़ा सकता है
यदि आपको कोई जन्मजात किसी चीज से एलर्जी है
उसी स्थिति में आप इसके इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लीजिएगा
Luliconazole cream uses in hindi का इस्तेमाल गर्भवती या स्तनपान वाली महिला कर सकती हैं कि नहीं इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिलने की वजह से हम यह जानकारी प्रदान करने में असमर्थ हैं अतः आपसे निवेदन है कि डॉक्टर के सलाह के अनुसार इसका इस्तेमाल करें
Luliconazole cream शरीर के इंटरनल पार्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है इसका असर शरीर के ऊपरी हिस्से वाले चमड़े पर होता है
इसलिए यदि आपको शरीर की इंटरनल कोई बीमारी है इस स्थिति में आप Luliconazole cream इस्तेमाल कर सकते है अगर आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा
यदि आप कोई ड्रग या एलर्जी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में इसका इस्तेमाल ना करें और यदि करना ही है तो डॉक्टर के अनुसार इसका इस्तेमाल करें
Conclusion | निष्कर्ष
आमतौर पर Luliconazole cream uses in hindi का इस्तेमाल शरीर पर पड़े फंगल इंफेक्शन से राहत के लिए किया जाता है कुछ स्थिति में इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है जो ऊपर आर्टिकल में दिखाया गया है स्क्रीन का अनेक भाग में बटा हुआ है जिनकी कीमत अलग-अलग हो सकती है इस क्रीम का उपयोग कुछ अन्य दवाइयों के साथ मेल नहीं खाता है इसलिए यदि आप कोई दूसरा दवा लेते हैं तो उसी स्थिति में एक बार जरूर चेक कर ले
Note: इसलिए कि मिली गई सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से लेकर इंटरनेट के जरिए से दूसरों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मेरा आपसे यह निवेदन है कि Luliconazole cream के
इस्तेमाल से पहले आप डॉक्टर से सलाह विमर्श अवश्य कर ले अन्यथा इसका कोई दुष्प्रभाव होने पर हमारी साइट adityablog.in या उसके author आदित्य गुप्ता का कोई
जिम्मेदारी नहीं होगी
यहाँ भी पढ़े
Drakshasava Syrup Uses In Hindi
amlycure ds syrup uses in hindi