एम्लिक्योर डीएस सिरप से प्राप्त होने वाले लाभ और उपयोग : हिंदी में अधिक जानकारी

यदि आप Amlycure Ds Syrup uses in hindi के बारे मे जानना चाहते है तो मै आपको बता दू कि एम्लिक्योर डीएस सिरप आयुर्वेदिक दवा है इसके निर्माता एक भारतीय कंपनी है इस सिरप का रंग लाल होता है इस सिरप में जो-जो मटेरियल यूज़ होते हैं वह सभी शाकाहारी हैं और इसे शाकाहारी लोग भी खा सकते हैं इसे हमारी भारतीय कंपनीAIMIL द्वारा ब्रांडिंग किया जाता है


जो हमारे यकृत से संबंधित विकारों या रोगों में इसका उपयोग किया जाता है जैसे- फैटी लीवर होना पीलिया रोग लिवर में सूजन होना कब्ज की दिक्कत होना भूख कम लगना इन सभी विकारों में इस का उपयोग किया जाता है


इस का उपयोग खास करके लिवर से जुड़ी अनेक बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है यह लिवर से जुड़ी बीमारियों के लिए अच्छा टॉनिक है जो की ऑनलाइन दुकानों Amazon.in पर उपलब्ध है



Amlycure Ds Syrup uses in hindi

Amlycure Ds Syrup uses in hindi


  • लीवर से संबंधित समस्त रोगों में
  • हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में
  • पीलिया की बीमारी में
  • लिवर में होने वाली सूजन में
  • भूख को बढ़ाने में
  • पेट को साफ रखने में
  • लीवर की कार्यप्रणाली को मजबूती देने में
  • लिवर सिरोसिस में


Amlycure Ds Syrup dosage in hindi- Amlycure Ds Syrup के खुराक 


यह ज्यादातर केसेस में प्रयोग किए गए दवाइयों की खुराक हैं याद रखिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए इसके खुराक अलग-अलग भी हो सकते हैं तो इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि अपने चिकित्सक के पास जाकर अपनी समस्या बताएं और उनके निर्देश के अनुसार दवाई ले


व्यस्क


• खाने के पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं

• अधिकतम मात्रा 3 छोटी चम्मच है

• गुनगुना पानी के साथ ले

• दवा को दिन में तीन बार ले


बुजुर्ग


• खाने के पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं

• अधिकतम मात्रा 3 छोटी चम्मच है

• दिन में तीन बार ले

• गुनगुना पानी के साथ अवश्य ले


बच्चे(2-12) वर्ष


• खाने के पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं

• अधिकतम मात्रा एक छोटी चम्मच

• गुना पानी के साथ ले

• दिन में दो बार ले

• दवा का प्रकार सिरप है



Amlycure Ds Syrup for fatty liver |फैटी लीवर के लिए अम्लिक्योर डीएस सिरप का उपयोग



हमारे खान-पान में अनियमितता के कारण या फिर गलत खान-पान के कारण हमारे लिवर मे सूजन हो जाता है

और धीरे-धीरे करके हमारे यकृत मे सूजन की समस्या बढ़ जाती है जिससे पाचक रसों का निर्माण नहीं हो पाता है

और पेट से संबंधित अनेक बीमारियां होती हैं जैसे-पेट में दर्द होना, भोजन का पाचन ना होना. भूख कम लगना आदि 

हालांकि कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां ऐसी भी हैं जो इस समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त है जिनमें से एक Amlycure Ds Syrup भी है जो धीरे-धीरे करके हमारे लीवर की सूजन को ठीक कर देता है और हमें राहत प्रदान कराता है



Aimil Amlycure DS Syrup के नुकसान, दुष्प्रभाव - Aimil Amlycure DS Syrup Side Effects in Hindi


चिकित्सक जगत में Amlycure Ds Syrup कि कोई दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट के बारे में सूचना नहीं मिली है लेकिन इसके उपयोग करने से पहले आपको अपने पास के चिकित्सक से सलाह मशवरा जरूर कर लेना चाहिए



Aimil Amlycure DS Syrup की सामग्री - Aimil Amlycure DS Syrup Active Ingredients in Hindi

Aimil Amlycure DS Syrup Ingredients in Hindi



आवला


आंवला भूख बढ़ाने में मददगार होता है

पाचन तंत्र को बेहतर कराता है

लिवर के कार्य क्षमता को बढ़ाता है



आश्वागंधा


अश्वगंधा हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स की सक्रियता को कम करने और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को रोकने के लिए किया जाता है



भृंगराज


पाचन क्रिया को बढ़ाने और पेट को आराम देने में मददगार होता है

इसमें लीवर को रिपेयर करने और से खराब होने से रोकने वाले एजेंट होता है



अजवाइन


अजवाइन पेट के आपको सही लगता है और पेट में होने वाली गैस से राहत दिलाता है

और नेगेटिव बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है



एलोवेरा


यह मुक्त कणों को साफ कर ऑक्सीडेटिव टेंशन को कम करने में मददगार होता है



हरीतकी


अभी हमारे शरीर में उपस्थित ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है

इसके साथ साथिया पेट के हाथ को सुचारू रूप से चलाकर हमारे शरीर की पाचन क्रिया को बढ़ाने में मदद करता है



Aimil Amlycure DS Syrup के लाभ -Aimil Amlycure DS Syrup Benefits in Hindi

Aimil Amlycure DS Syrup Benefits in Hindi


कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित है


जैसे - हेपेटाइटिस,पीलिया,फैटी लीवर,भूख ना लगना,सिरोसिस आदि



Amlycure Ds Syrup लेते वक्त परहेज


इस दवाई का सेवन करते समय अधिक तेल,मिर्च,मसाले वाले भोजन का उपयोग ना करें और ना ही अंडे मांस मछली या फिर किसी भी प्रकार का फास्ट फूड का उपयोग करें

जितना हो सके सादे भोजन का उपयोग करें जैसे खिचड़ी,दाल-चावल,रोटी-सब्जी आदि

शराब का प्रयोग ना करें



Amlycure Ds Syrup in hindi - इसके उपयोग के फायदे



1-लिवर रोग के लिए फायदेमंद


क्या लीवर के सभी विकारों को ठीक करने में मदद करता है कहने का तात्पर्य यह है कि-लीवर में सूजन या फैटी लीवर की समस्या को दूर करता है

पीलिया और हेपेटाइटिस आदि बीमारियों में भी मददगार साबित होता है



2-भूख बढ़ाने मे


 हमारे शरीर में अनेक समस्याओं के कारण भूख लगने में कमी हो जाती है अब चुकी किसी भी कारणवश यदि यकृत कमजोर हो जाता है तो भी हमें भूख कम लगती है यदि हम Amlycure Ds Syrup का उपयोग करें तो धीरे-धीरे करके भूख कम लगने की समस्या दूर हो जाएगी



3-खून को बढ़ाने में


हमारे शरीर में अनेक कारण वश खून की कमी हो जाती है जिसे हमें कमजोरी महसूस होता है इस स्थिति में Amlycure Ds Syrup हमारे खून में उपस्थित हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाती है और इसके दौरान लिवर के सभी विकारों को दूर करती है



4-कब्ज की समस्या में


जब हमारे शरीर मैं उपस्थित यकृत या लीवर मैं उपस्थित किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है से निकलने वाली पित्त रस कि मात्रा कम हो जाती है

इससे पाचन सही तरह से नहीं हो पाता है और कब्ज होने लगता है इस स्थिति में भी Amlycure Ds Syrup हमारे यकृत में उपस्थित सभी डिजिट को सही करता है तत्पश्चात हमारी यकृत से पित्त रस की मात्रा का संतुलन बनाए रखता है




Amlycure Ds Syrup ke nuksan - अम्लिक्योर डीएस सिरप के नुकसान


हालांकि हीरो का कोई नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी हैं जिसमें लेने पर हमें नुकसान भी हो सकता है


1-गर्भवती महिला कों ये दवा लेने से पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लेना चाहिए क्योंकि उस दौरान कोई साइड इफेक्ट भी हो सकता है


2-शराब के साथ किस दवा का सेवन ना करें अन्यथा इसके बहुत सारे दुष्परिणाम भी हो सकते हैं


3-कोशिश करें इस दवा को बच्चों के बहुत से दूर रखें और खुद से दवा ले और बच्चों को दे


Note- इस लेख में दी गई सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से ली गई है और इंटरनेट के माध्यम से सभी लोगों के तक पहुंचाने का कोशिश की गई है Amlycure Ds Syrup का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह विमर्श जरूर कर लें अन्यथा adityablog.in किसी भी प्रकार की समस्या का उत्तरदाई नहीं होगा


यहाँ भी पढ़े


1- pilex tablet uses in Hindi


3-neeri syrup uses in hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने