पाइलेक्स टैबलेट के उपयोग: जानिए हिंदी में पाइल्स के लिए लाभदायक गुण

पाइलेक्स टेबलेट का उपयोग(pilex tablet uses in hindi)

इसके उपयोग से पहले हमें यह जानना होगा कि आखिर pilex tablet है क्या तभी हम उसका उपयोग(pilex tablet uses in hindi) के बारे मे समझ पाएंगे

pilex tablet uses in hindi


pilex tablet को हमारी भारतीय कंपनी हिमालय(himalya) ने बनाया था इसको बनाने के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक तत्व लगे थे

जैसे: शिलाजीत,हरीतकी,गुल्गू,हरिटाकी, नागकेसर,दारूहल्दी,मेसुआ,फरिया,भितकी, आमला आदि

हिमालया पाइलेक्स टेबलेट बवासीर के इलाज के लिए अच्छा आयुर्वेदिक औषधि है


जैसा कि हम लोग जानते हैं बवासीर एक बहुत खतरनाक और दुष्परिणाम रोग है इसके इलाज के लिए लोग न जाने कितने दवाइयों को खाते हैं कहां कहां जाते हैं झाड़-फूंक भी कराते हैं


कई लोगों को तो ऑपरेशन भी कराना पड़ता है इस बीमारी में लोगों मेअनेक लक्षण दिखाई देते हैं

जैसे-गुदा सूजन, खुजली, मलाशय से रक्तस्राव, कब्ज आदि

लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि इसका इलाज ऑपरेशन के अलावा दवाइयां और शारीरिक स्वास्थ्य से भी किया जा सकता है


जैसे पौष्टिक आहार लेना,समय पर व्यायाम करना, टाइम टू टाइम सोना है यानी अच्छी नींद लेना


यह सब इसलिए करना पड़ता है ताकि हमारा पेट स्वस्थ रहें जिससे बवासीर जैसी बीमारियों का सामना ना करना पड़ सकता है


हिमालय पीलेक्स टेबलेट मटेरियल


शिलाजीत

शिलाजीत एक आयुर्वेदिक औषधि है जो बहुत सारे दवाइयों (लगभग लगभग सारे दवाइयों) मैं उपयोग किया जाता है

इसका काम सूजन को कम करना है जिससे बवासीर के दर्द से राहत मिल सके


गुल्गूल

यह भी शिलाजीत की तरह ही काम करता है

सूजन को कम कर दर्द से राहत दिलाता है


दारूहल्दी

यह सूजन को कम करता है और शरीर में उपस्थित सूक्ष्म कीटाणुओं को मारने में मदद करता है


आमला

आमला बस देखने में छोटा होता है या एक खट्टा पदार्थ होता है जिसमें विटामिन सी पाया जाता है अनेक कार्य को करने में सक्षम होता है

जानकारी के लिए बता दूं कि आमला शरीर के इम्यून सिस्टम को बनाए रखता है

और सूक्ष्म बीमारियों को जड़ से खत्म करता है

इसके अलावा (pilex tablet uses in hindi ) इस टैबलेट में अनेक छोटी-छोटी आयुर्वेदिक औषधियों को मिलाकर बनाया जाता है


हिमाल्या पाइलेक्स टैबलेट कैसे काम करता है



हीमालया पाइलेक्स टेबलेट(Himalaya Pilex Tablet) नसों को पतला करने के साथ ही मल त्याग धीरा करने में मददगार होता है और बवासीर से उत्पन्न सूजन को कम करने में मदद करता है जिससे बवासीर जैसी बीमारियों से जल्द से जल्द राहत मिल सके

यह लिवर को साफ करने में मदद करता है जिससे रक्त परिसंचरण क्षमता बढ़ती है


हिमाल्या पाइलेक्स टैबलेट की कीमत – Himalaya Pilex Tablet Price in hindi


हिमालया पाईलेक्स टेबलेट की कीमत के बारे में बात करें तो इसका प्राइस अलग-अलग रिटेल शॉप पर अलग-अलग है आमतौर पर 90₹ से 150₹ तक मिल जाते हैं

अपनी इच्छा अनुसार इसका प्राइस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं


हिमाल्या पाइलेक्स टैबलेट के नुकसान – Himalaya Pilex Tablet side effects in hindi


1- हिमालया पाईलेक्स टेबलेट का इस्तेमाल अत्यधिक करने पर पेट में कब्ज और दस्त जैसी बीमारिया देखी गई है

2-जब आप इस टैबलेट को लेना शुरू करते हैं तब कुछ समय पश्चात पेशाब के समय दर्द महसूस हो सकता है।

3-किसी भी दवाई या गोलियां को लेने से पहले आप उसकी एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य कर ले अन्यथा यदि दवाई एक्सपायरी डेट से आगे निकल चुकी होगी तो आपके शरीर कों नुकसान भी पहुंचा सकता है


pilex tablet kaise lena chahiye(पाईलेक्स टैबलेट कब लेना चाहिए)


हिमालय पाइलेक्स टेबलेट को लेने की समय,वही ध्यान देना होता है जो सामान्य किसी अन्य टेबलेट को लेते समय देना होता है

इसको ग्रहण करने से पहले पानी को हल्का गुनगुना कर दे और यदि आप व्यस्क हैं तो 1 दिन में दो बार टेबलेट कों ले और यदि आप की उम्र वृद्धावस्था में आ गई है तब भी आपको 1 दिन में 2 टेबलेट लेना होगा 

रही सवाल इस टेबलेट को कब तक लेना चाहिए तो इसको कम से कम 10 हप्ते तक लेना चाहिए

यदि आपको इस टैबलेट को लेने की इच्छा है तो मेरी सलाह यह है कि आप अपने पास के चिकित्सक से जाकर संपर्क करें और उनके बताए नियम के अनुसार इस टेबलेट कों ले


Himalaya Pilex Tablet uses in hindi ( इस टैबलेट कों कौन कौन ले सकता है

pilex tablet uses in hindi



क्या Himalaya Pilex Tablet का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती हैं

अधिक शोध कार्य ना होने के कारण इसका सटीक उत्तर हमारे पास उपलब्ध नहीं है

निर्देश-आप अपने पास के चिकित्सक के पास जाएं और उनसे सलाह ले


क्या Himalaya Pilex Tablet का उपयोग स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए ठीक है?

बहुत से शोध करने के बाद भी इसका सटीक उत्तर हमें नहीं मिल पाया यदि आपके मन में कोई भी शंका हो तो उसे मन में ना पाले और पास के चिकित्सक से संपर्क जरुर करें


Himalaya Pilex Tablet पेट के लिए कैसा होता है

Himalaya Pilex Tablet पेट के लिए सुरक्षित माना जाता है


Himalaya Pilex Tablet का उपयोग बच्चे कर सकते हैं

नहीं, Himalaya Pilex Tablet का उपयोग बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता इसे सिर्फ वयस्क या वृद्धावस्था के लोगों को ही लेना चाहिए


क्या Himalaya Pilex Tablet शराब को लेने वाले लोगों को इस दवा का सेवन करना चाहिए

शराब बहुत ही घातक और दुष्परिणामीक लत है शराब का सेवन करने वाले लोगों को किसी भी दवाई सिर्फ या टेबलेट को लेने से पहले चिकित्सक के पास जाकर उनसे निर्देश अवश्य ले लें


क्या Himalaya Pilex Tablet के उपयोग से शरीर में सुस्ती आ जाती है

नहीं इस टेबलेट के प्रयोग से शरीर में सुस्ती नहीं आती इस टैबलेट को खाकर आप अन्य काम कर सकते हैं


हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे Himalaya Pilex Tablet Benefits in hindi 

इस टेबलेट का उपयोग निम्न कार्यों के लिए किया जाता है जो आपको नीचे दिए गए पंक्तियों में निर्देशित किया गया है


1-बवासीर या पाइल्स

2-भगंदर में

3-पेट दर्द में

4-जलन में राहत

5-कब्ज मे राहत

6-गुदा में परेशानी या दर्द होने पर

7-पाचन तंत्र के इलाज में

8-एँटोन और सूजन


शुरुआती बवासीर मैं इसका उपयोग बहुत ही लाभकारी हो सकता है

पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए यह टैबलेट बहुत जरूरी है

इसमें मौजूद नीम के बीज,नाग और केसर खूनी पाइल्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं।


यहाँ भी पढ़े

1-neeri syrup uses in hindi

2- liv 52 tablet uses in hindi

3-कोलेस्ट्रॉल कम करने का तरीका

4-गठिया रोग और इलाज

5-मानव पाचन तंत्र 

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने